ETV Bharat / state

भट्टी की तरह तप रहा बुंदेलखंड, नौगांव में पारा 48, देश के सबसे गर्म इलाकों में शामिल, जनजीवन अस्त व्यस्त

मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. पूरा बुंदेलखंड झुलस रहा है. गर्मी इतनी पड़ रही है कि इसके सामने भट्टी भी फेल हो गई. छतरपुर जिले का नौगांव का नाम देश के सबसे गर्म शहरों में शुमार हो गया है. नौगांव में पारा 48 तक पहुंच गया है. भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. (Nowgaon included in hottest areas of country) (Bundelkhand burning like a furnace) (Mercury 48 in Nowgaon)

author img

By

Published : May 17, 2022, 5:50 PM IST

सागर। मौजूदा साल में गर्मी के तेवर के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. कई सालों के बाद ऐसी भीषण गर्मी ने लोगों को घर पर दुबकने के लिए मजबूर कर दिया है. हालात ये हैं कि पिछले 4 दिनों से पारा एकदम से बढ़ गया है. खासकर बुंदेलखंड इलाका भट्टी की तरह तप रहा है. बुंदेलखंड के तमाम जिलों का तापमान एकदम से बढ़ गया है. नौगांव का तापमान तो इतना ज्यादा हो गया है कि वह देश के प्रमुख गरम शहरों में शामिल हो गया है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि एक-दो दिन में भीषण गर्मी से राहत मिलेगी और अच्छे मानसून के लिए यह बेहतर संकेत हैं.

Bundelkhand burning like a furnace
भट्टी की तरह तप रहा बुंदेलखंड

नौगांव में पारे ने तोड़ा रिकॉर्ड : वैसे भी अप्रैल के माह में ही बुंदेलखंड में गर्मी ने अपने तेवर दिखा दिए थे और मई माह की तरह गर्मी पड़ रही थी. मई का महीना शुरू होते ही तापमान 40℃ के ऊपर बना हुआ है. पिछले चार दिनों में बुंदेलखंड के कई जिलों का तापमान 45℃ के ऊपर दर्ज किया गया है. खासकर छतरपुर जिले के नौगांव का तापमान दो पिछले 4 दिनों से 45℃ के ऊपर बना हुआ है और सोमवार को तो 48℃ डिग्री दर्ज किया गया है. इसके अलावा सागर,दमोह, टीकमगढ़ और खजुराहो में भी इसी तरह से पारा अपने तेवर दिखा रहा है.
शहर --- 13 मई 14 मई 15 मई 16 मई
सागर -- 45.8℃ 46.1℃ 43.2℃ 42.7℃
दमोह -- 45.8℃ 45.2℃ 45.0 ℃ 43.8℃
टीकमगढ़-- 44.2℃ 44.3℃ 43.8 ℃ 43.5℃
नौगांव --- 48.0℃ 47.6℃ 47.4℃ 45.5℃
खजुराहो -- 47.0℃ 47.6℃ 47.4℃ 44.0℃

जनजीवन अस्त व्यस्त, बीमारियों का प्रकोप : भीषण गर्मी के चलते मप्र में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा छाया रहता है और देर शाम तक लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. भीषण गर्मी के कारण भयंकर लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. गर्मी के कारण कई लोग बीमार होकर अस्पतालों में भर्ती भी हैं.

Bundelkhand burning like a furnace
भट्टी की तरह तप रहा बुंदेलखंड
Khandwa Road Accident: यमदूत बनकर आया ट्रक, लोगों को रौंदते हुए गड्ढे में गिरा, तीन की मौत

क्या कहना है मौसम विभाग का : मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा कहते हैं कि आमतौर पर मई माह में भीषण गर्मी पड़ती है. सूरज की सीधी किरणें जमीन पर पड़ती हैं और करीब 14 घंटे तक सूरज की गतिविधियां देखने को मिलती हैं. फिलहाल आसमान साफ होने और नमी की कमी के कारण भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. हालांकि एक-दो दिन में राहत की उम्मीद लगाई जा रही है. वहीं दूसरी तरफ यह गर्मी अच्छी बारिश के भी संकेत हैं. अंडमान निकोबार में मानसून ने दस्तक दे दी है और 27 मई तक मानसून केरल पहुंच जाएगा. मध्यप्रदेश में समय पर मानसून के दस्तक देने की उम्मीद है. इस बार सामान्य वर्षा की उम्मीद है. (Nowgaon included in hottest areas of country) (Bundelkhand burning like a furnace) (Mercury 48 in Nowgaon)

सागर। मौजूदा साल में गर्मी के तेवर के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. कई सालों के बाद ऐसी भीषण गर्मी ने लोगों को घर पर दुबकने के लिए मजबूर कर दिया है. हालात ये हैं कि पिछले 4 दिनों से पारा एकदम से बढ़ गया है. खासकर बुंदेलखंड इलाका भट्टी की तरह तप रहा है. बुंदेलखंड के तमाम जिलों का तापमान एकदम से बढ़ गया है. नौगांव का तापमान तो इतना ज्यादा हो गया है कि वह देश के प्रमुख गरम शहरों में शामिल हो गया है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि एक-दो दिन में भीषण गर्मी से राहत मिलेगी और अच्छे मानसून के लिए यह बेहतर संकेत हैं.

Bundelkhand burning like a furnace
भट्टी की तरह तप रहा बुंदेलखंड

नौगांव में पारे ने तोड़ा रिकॉर्ड : वैसे भी अप्रैल के माह में ही बुंदेलखंड में गर्मी ने अपने तेवर दिखा दिए थे और मई माह की तरह गर्मी पड़ रही थी. मई का महीना शुरू होते ही तापमान 40℃ के ऊपर बना हुआ है. पिछले चार दिनों में बुंदेलखंड के कई जिलों का तापमान 45℃ के ऊपर दर्ज किया गया है. खासकर छतरपुर जिले के नौगांव का तापमान दो पिछले 4 दिनों से 45℃ के ऊपर बना हुआ है और सोमवार को तो 48℃ डिग्री दर्ज किया गया है. इसके अलावा सागर,दमोह, टीकमगढ़ और खजुराहो में भी इसी तरह से पारा अपने तेवर दिखा रहा है.
शहर --- 13 मई 14 मई 15 मई 16 मई
सागर -- 45.8℃ 46.1℃ 43.2℃ 42.7℃
दमोह -- 45.8℃ 45.2℃ 45.0 ℃ 43.8℃
टीकमगढ़-- 44.2℃ 44.3℃ 43.8 ℃ 43.5℃
नौगांव --- 48.0℃ 47.6℃ 47.4℃ 45.5℃
खजुराहो -- 47.0℃ 47.6℃ 47.4℃ 44.0℃

जनजीवन अस्त व्यस्त, बीमारियों का प्रकोप : भीषण गर्मी के चलते मप्र में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा छाया रहता है और देर शाम तक लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. भीषण गर्मी के कारण भयंकर लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. गर्मी के कारण कई लोग बीमार होकर अस्पतालों में भर्ती भी हैं.

Bundelkhand burning like a furnace
भट्टी की तरह तप रहा बुंदेलखंड
Khandwa Road Accident: यमदूत बनकर आया ट्रक, लोगों को रौंदते हुए गड्ढे में गिरा, तीन की मौत

क्या कहना है मौसम विभाग का : मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा कहते हैं कि आमतौर पर मई माह में भीषण गर्मी पड़ती है. सूरज की सीधी किरणें जमीन पर पड़ती हैं और करीब 14 घंटे तक सूरज की गतिविधियां देखने को मिलती हैं. फिलहाल आसमान साफ होने और नमी की कमी के कारण भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. हालांकि एक-दो दिन में राहत की उम्मीद लगाई जा रही है. वहीं दूसरी तरफ यह गर्मी अच्छी बारिश के भी संकेत हैं. अंडमान निकोबार में मानसून ने दस्तक दे दी है और 27 मई तक मानसून केरल पहुंच जाएगा. मध्यप्रदेश में समय पर मानसून के दस्तक देने की उम्मीद है. इस बार सामान्य वर्षा की उम्मीद है. (Nowgaon included in hottest areas of country) (Bundelkhand burning like a furnace) (Mercury 48 in Nowgaon)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.