ETV Bharat / state

सागर: महाशिवरात्रि पर नौका दौड़ का आयोजन, 17 नाविकों में दो महिलाएं भी शामिल

हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि के अवसर पर नौका दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें पुरुषों के साथ दो महिलाओं ने भी भाग लिया.

महाशिवरात्रि पर नौका दौड़
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 10:49 PM IST

सागर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जहां वातावरण शिवमय है, वहीं इस महापर्व पर सागर की ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील में नौका दौड़ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 17 नाविकों ने भाग लिया, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल रहीं.

boat race on mahashivaratri
महाशिवरात्रि पर नौका दौड़

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दिवंगत भोलानाथ पुरोहित की स्मृति पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 17 नाविकों ने भाग लिया, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल थीं. वहीं इस नौका दौड़ को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग झील के चकरा घाट पर इकट्ठे हुए, जहां से इस दौड़ को बिगुल बजा कर हरी झंडी दी गई.

महाशिवरात्रि पर नौका दौड़

प्रतियोगिता में शामिल हुई नौकाएं झील के चकरा घाट से दूसरे किनारे पर स्थित गंगा मंदिर तक गईं. सभी प्रतियोगियों ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी. इस दौरान नदी के किनारे पर खड़ी जनता ने दौड़ का जमकर लुत्फ उठाया. प्रतियोगिता में पहले स्थान पर विनय रैकवार, दूसरे पर पियूष रैकवार, वहीं तीसरे स्थान पर अजय कुमार रहे, जिन्हें सागर के महापौर अभय दरे एवं अन्य अतिथियों ने प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और इनाम देकर सम्मानित किया.

सागर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जहां वातावरण शिवमय है, वहीं इस महापर्व पर सागर की ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील में नौका दौड़ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 17 नाविकों ने भाग लिया, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल रहीं.

boat race on mahashivaratri
महाशिवरात्रि पर नौका दौड़

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दिवंगत भोलानाथ पुरोहित की स्मृति पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 17 नाविकों ने भाग लिया, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल थीं. वहीं इस नौका दौड़ को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग झील के चकरा घाट पर इकट्ठे हुए, जहां से इस दौड़ को बिगुल बजा कर हरी झंडी दी गई.

महाशिवरात्रि पर नौका दौड़

प्रतियोगिता में शामिल हुई नौकाएं झील के चकरा घाट से दूसरे किनारे पर स्थित गंगा मंदिर तक गईं. सभी प्रतियोगियों ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी. इस दौरान नदी के किनारे पर खड़ी जनता ने दौड़ का जमकर लुत्फ उठाया. प्रतियोगिता में पहले स्थान पर विनय रैकवार, दूसरे पर पियूष रैकवार, वहीं तीसरे स्थान पर अजय कुमार रहे, जिन्हें सागर के महापौर अभय दरे एवं अन्य अतिथियों ने प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और इनाम देकर सम्मानित किया.

Intro:महाशिवरात्रि पर नौका दौड़ का हुआ आयोजन, 17 नाविकों में दो महिलाएं भी हुई शामिल


सागर । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जहां चारों ओर वातावरण शिव मय है वहीं महाशिवरात्रि के इस महापर्व पर सागर के ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील में नौका दौड़ का आयोजन किया गया इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय भोला नाथ पुरोहित की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में 17 नाविकों ने भाग लिया जिसमें दो महिलाएं भी शामिल रही इस नौका दौड़ को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग झील के चकरा घाट पर इकट्ठे हुए जहां से इस दौड़ को बिगुल बजा कर हरी झंडी दी गई जिसके बाद सभी नौका झील के चकरा घाट किनारे से दूसरे किनारे पर स्थित गंगा मंदिर तक जाने के लिए पढ़ाई गई प्रतियोगिता में शामिल सभी नागरिकों ने अपनी पूरी ताकत पतवार में झोंक दी और जीत की ओर अपनी नौका को दौड़ आने लगे देखते ही देखते झील में कुछ ना आगे तो कुछ पीछे छूटती नजर आए लेकिन सभी नाविकों ने बिना हार माने जीत का लक्ष्य साथ कर अपनी नोखा की रफ्तार तेज की और गंगा घाट को छूते हुए सभी नाविक वापस चकरा घाट की तरफ लौटे इस दौरान किनारों पर खड़ी जनता ने इस दौड़ का जमकर लुत्फ उठाया कुछ देर बाद इस दौड़ का समापन हुआ और नाविकों के बीच जीत हार का फैसला भी हो गया इस देश में पहले पायदान पर विनय रैकवार जबकि दूसरे पायदान पर पियूष रैकवार वहीं तीसरे पायदान पर अजय कुमार रहे जिन्हें सागर के महापौर अभय दरे एवं अन्य अतिथियों ने प्रमाण पत्र ट्रॉफी एवं क्रमशः 5001 2001 और 1001 का इनाम देकर सम्मानित किया।

बाइट- विनय रैकवार विजेता
बाइट- आयोजक राकेश चौरसिया


Body:महाशिवरात्रि पर नौका दौड़ का हुआ आयोजन, 17 नाविकों में दो महिलाएं भी हुई शामिल


सागर । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जहां चारों ओर वातावरण शिव मय है वहीं महाशिवरात्रि के इस महापर्व पर सागर के ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील में नौका दौड़ का आयोजन किया गया इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय भोला नाथ पुरोहित की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में 17 नाविकों ने भाग लिया जिसमें दो महिलाएं भी शामिल रही इस नौका दौड़ को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग झील के चकरा घाट पर इकट्ठे हुए जहां से इस दौड़ को बिगुल बजा कर हरी झंडी दी गई जिसके बाद सभी नौका झील के चकरा घाट किनारे से दूसरे किनारे पर स्थित गंगा मंदिर तक जाने के लिए पढ़ाई गई प्रतियोगिता में शामिल सभी नागरिकों ने अपनी पूरी ताकत पतवार में झोंक दी और जीत की ओर अपनी नौका को दौड़ आने लगे देखते ही देखते झील में कुछ ना आगे तो कुछ पीछे छूटती नजर आए लेकिन सभी नाविकों ने बिना हार माने जीत का लक्ष्य साथ कर अपनी नोखा की रफ्तार तेज की और गंगा घाट को छूते हुए सभी नाविक वापस चकरा घाट की तरफ लौटे इस दौरान किनारों पर खड़ी जनता ने इस दौड़ का जमकर लुत्फ उठाया कुछ देर बाद इस दौड़ का समापन हुआ और नाविकों के बीच जीत हार का फैसला भी हो गया इस देश में पहले पायदान पर विनय रैकवार जबकि दूसरे पायदान पर पियूष रैकवार वहीं तीसरे पायदान पर अजय कुमार रहे जिन्हें सागर के महापौर अभय दरे एवं अन्य अतिथियों ने प्रमाण पत्र ट्रॉफी एवं क्रमशः 5001 2001 और 1001 का इनाम देकर सम्मानित किया।

बाइट- विनय रैकवार विजेता
बाइट- आयोजक राकेश चौरसिया


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.