सागर। बुंदेलखंड की सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजबहादुर सिंह 40 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. रूझानों के बाद राजबहादुर सिंह ने कहा कि देश में मोदी लहर नहीं सुनामी हैं. देश में फिर से मोदी सरकार बनने जा रही हैं.
सागर लोकसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों में सागर लोकसभा सीट पर 40,000 से ज्यादा की बढ़त लेने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और प्रत्याशी राज बहादुर सिंह के चेहरों पर खुशी की झलक दिखाई दी, सुबह से ही राजबहादुर के माथे पर शिकन पढ़ रही थी वही जीत की आहट कि साथ ही बीजेपी प्रत्याशी मतगणना कक्ष से बाहर निकल कर मीडिया सेल की तरफ पहुंचे और टीवी पर रुझान देखते हुए चैन की सांस ली.
इस दौरान राज बहादुर सिंह कहा कि देशभर में मोदी की सुनामी है और सागर में भी उसका पूरा असर है जिस से उम्मीद है कि भाजपा की बड़ी जीत सागर और अन्य सीटों पर भी होगी