ETV Bharat / state

अपने ही बेटे का सौदा करने जा रहा था पिता, वक्त रहते बच्चे को RPF ने बचाया - Bina News

एक पिता अपने ही बेटे को बेचने जा रहा है. हालांकि बीना RPF की सक्रिया से बच्चा सकुशल अपने परिवार के पास पहुंच गया, जबकि आरोपी अब तक फरार है.

बच्चे को बेचने जा रहा था पिता
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 2:15 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 2:46 PM IST

सागर। बीना की RPF की सक्रियता से एक बच्चा अपने परिवार से मिल सका. बच्चे को उसका ही पिता बेचने जा रहा है. आरोपी पत्नी के साथ मारपीट कर चार दिन पहले घर से बच्चे को लेकर फरार हुआ था, जो बीना रेलवे स्टेशन पर पहुंचा, जहां अपने बेटे को छोड़कर वह मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते भागा है, उसकी पत्नी सागर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती है.

आरपीएफ की सक्रियता से बच्चा बरामद

बीना RPF के मुताबिक दमोह जिले के शाहपुर का रहने वाला आरोपी आदतन अपराधी है, साथ ही वो जिला बदर भी रहा है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी घर से करीब 40 हजार रुपये चुराकर भागा था. उसने अपने बेटे को बेचने की धमकी भी दी थी. हालांकि बीना RPF की मदद से बच्चा अपने परिवार तक पहुंच गया, जिससे परिजनों के चेहरे पर खुशी है. हालांकि आरोपी अब तक फरार है.

सागर। बीना की RPF की सक्रियता से एक बच्चा अपने परिवार से मिल सका. बच्चे को उसका ही पिता बेचने जा रहा है. आरोपी पत्नी के साथ मारपीट कर चार दिन पहले घर से बच्चे को लेकर फरार हुआ था, जो बीना रेलवे स्टेशन पर पहुंचा, जहां अपने बेटे को छोड़कर वह मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते भागा है, उसकी पत्नी सागर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती है.

आरपीएफ की सक्रियता से बच्चा बरामद

बीना RPF के मुताबिक दमोह जिले के शाहपुर का रहने वाला आरोपी आदतन अपराधी है, साथ ही वो जिला बदर भी रहा है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी घर से करीब 40 हजार रुपये चुराकर भागा था. उसने अपने बेटे को बेचने की धमकी भी दी थी. हालांकि बीना RPF की मदद से बच्चा अपने परिवार तक पहुंच गया, जिससे परिजनों के चेहरे पर खुशी है. हालांकि आरोपी अब तक फरार है.

Intro:व्यक्ति यदि गलत राह पकड़ ली तो उसका पतन भी स्वाभाविक रूप से हो जाता है दमोह के पास शाहपुरा में रहने वाला महेंद्र यादव जोकि आदतन अपराधी है और पुलिस के द्वारा जिला बदल का आरोपी भी है वह अपने साडे 3 वर्षीय बच्चे को बेचने के लिए 4 दिन पूर्व घर से भाग गया जिसे बीना रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने बरामद कर लिया हैBody:मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर का आतंक बदमाश जिला बदल का आरोपी महेंद्र यादव अपनी पत्नी से मारपीट करके अपने बेटे बाबू यादव 3:30 वर्ष को लेकर भाग गया उसकी पत्नी भी मारपीट के कारण बुंदेलखंड मेडिकल सागर में एडमिट कराई गई है विगत रात्रि को आरपीएफ पुलिस ने गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन से बच्चे को रोता हुआ बरामद किया और थाने ले गई जहां बच्चे को देखरेख कर रखा गया उसे खाने का प्रबंध कराया गया और विभिन्न माध्यमों से बच्चे के परिजनों तक खबर भेजी तब उक्त बच्चे की मौसी कांति बाई और अन्य परिजन बीना आरपीएफ थाने आए जहां पर बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया गया हैConclusion:बच्चे की मौसी कांति भाई ने बताया कि उसका जीजा महेंद्र यादव आतम बदमाश है और घर से ₹40000 चुराकर भागा है इसके साथ ही वह बच्चे को यह कहकर ले गया था कि उसे बेच देगा परिजनों ने बच्चे के मिलने पर खुशी जाहिर की है आरपीएफ की सक्रियता से बच्चा सकुशल मिल गया है वहीं आरोपी महेंद्र यादव फरार बताया गया है ।
बाइट 1 बाबू यादव बच्चा
बाईट 2 कांति बाई यादव मौसी
बाइट 3 आर के राज एस आईं rpf बीना
Last Updated : Nov 4, 2019, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.