ETV Bharat / state

200 बेड के साथ 25 मई से शुरू होगा बीना रिफाइनरी अस्पताल का पहला फेज: सीएम - केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान

केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीना में बन रहे 1000 बेड के अस्पताल का निरीक्षण किया. इसका पहला फेज 200 बेड के साथ 25 मई से शुरू हो जाएगा. इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री ने बीना में 25 मीट्रिक टन का ऑक्सीजन बॉटलिंग प्लांट लगाने को भी मंजूरी दी है

Minister Dharmendra Pradhan and CM Shivraj visited Bina Refinery
मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और सीएम शिवराज ने किया बीना रिफाइनरी का दौरा
author img

By

Published : May 9, 2021, 6:14 PM IST

Updated : May 9, 2021, 7:17 PM IST

सागर। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए बीना के आगासोद में रिफाइनरी के पास बन रहे 1000 हजार बेड के अस्पताल की समीक्षा केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और सीएम शिवराज सिंह ने की. समीक्षा के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 25 मई तक यहां 200 बिस्तर का अस्पताल शुरू हो जाएगा और आवश्यकता अनुसार उस को आगे बढ़ाया जाएगा. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि रिफाइनरी की गैस फॉर्म में रहने वाली ऑक्सीजन का मेडिकल यूज संभव होने के बाद हमने फैसला किया है कि हम यहां पर एक प्लांट लगाएंगे. इस प्लांट से रोजाना 25 मीट्रिक टन मेडिकल यूज की ऑक्सीजन की आपूर्ति मध्य प्रदेश को हो सकेगी.

मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और सीएम शिवराज ने किया बीना रिफाइनरी का दौरा
25 मई तक शुरू होगा 200 बिस्तर का अस्पताल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को धन्यवाद देते हुए कहा है कि उनके सहयोग से बीना रिफाइनरी की आक्सीजन मध्य प्रदेश को मिल पा रही है, और उसी पर आधारित अस्पताल का निर्माण भी हो रहा है. सीएम ने बताया कि अस्पताल का काम तेजी से चल रहा है. हमें विश्वास है कि 25 मई को हम फर्स्ट फेज में 200 बिस्तर का अस्पताल मरीजों को उपलब्ध करा देंगे. सीएम ने कहा कि खुशी की बात ये है कि यहां जो ऑक्सीजन हैं, उसका मेडिकल यूज करने के लिए टेस्ट हो चुका है और उसे उपयुक्त बताया गया है. भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए यहां बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

बीना में लगेगा 25 मीट्रिक टन क्षमता का प्लांट

बीना रिफाइनरी में 91 मीट्रिक टन की क्षमता के दो ऑक्सीजन प्लांट मौजूद हैं. यहां बॉटलिंग प्लांट की स्थापना हो जाएगी, तो ऑक्सीजन सिलेंडर में भरकर दूसरे जगहों पर भेजे जा सकेंगे. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बीना में 25 मीट्रिक टन की क्षमता वाला बॉटलिंग प्लांट लगाने की स्वीकृति दी है. फिलहाल यहां एक कंप्रेसर आ रहा था, लेकिन उन्होंने 4 कंप्रेसर लगाने के लिए कहा है. इससे सहूलियत होगी कि यहां तो आक्सीजन उपलब्ध हो ही जाएगी और जहां जरूरत होगी, वहां उपलब्ध हो सकेगी.

ऑक्सीजन के मामले में आत्म निर्भर होगा एमपी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि हमारी यही कोशिश है कि आने वाले समय में ऑक्सीजन के मामले में मध्य प्रदेश आत्मनिर्भर हो जाए. फिलहाल हम मध्य प्रदेश में छोटे-छोटे 95 ऑक्सीजन प्लांट लगा रहे हैं, जो अस्पतालों में उपयोगी होते हैं. लेकिन हमें बड़े ऑक्सीजन प्लांट की भी जरूरत है. आज हमारी पेट्रोलियम मंत्री से चर्चा हुई है कि बड़े ऑक्सीजन प्लांट कैसे लग सकते हैं. इस बारे में हम गैल और आईनॉक्स से भी भोपाल पहुंच कर बात करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश सरकार में ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर होगा.

कोरोना के साये में मंत्री का इलाका, हर दिन बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा

संकट की घड़ी में कर रहे हैं सृजन का प्रयास

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम लोग देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने का काम कर रहे हैं. बीना रिफाइनरी की जो इंडस्ट्रियल यूज़ के लिए ऑक्सीजन गैस फॉर्म में रहती थी, हम उसका मेडिकल यूज नहीं कर सकते थे. लेकिन हमारे डॉक्टर और टेक्नोक्रेट्स में इसका हल निकाला है, जिसके तहत मध्य प्रदेश शासन और बिना रिफायनरी दोनों मिलकर 200 बेड का अस्पताल बना रहे हैं. लेकिन आगे चलकर हम लगभग 25 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की यहां से प्रतिदिन सप्लाई कर सकेंगे. संकट की इस घड़ी में हमें सृजन का मौका मिला है.

सागर। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए बीना के आगासोद में रिफाइनरी के पास बन रहे 1000 हजार बेड के अस्पताल की समीक्षा केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और सीएम शिवराज सिंह ने की. समीक्षा के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 25 मई तक यहां 200 बिस्तर का अस्पताल शुरू हो जाएगा और आवश्यकता अनुसार उस को आगे बढ़ाया जाएगा. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि रिफाइनरी की गैस फॉर्म में रहने वाली ऑक्सीजन का मेडिकल यूज संभव होने के बाद हमने फैसला किया है कि हम यहां पर एक प्लांट लगाएंगे. इस प्लांट से रोजाना 25 मीट्रिक टन मेडिकल यूज की ऑक्सीजन की आपूर्ति मध्य प्रदेश को हो सकेगी.

मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और सीएम शिवराज ने किया बीना रिफाइनरी का दौरा
25 मई तक शुरू होगा 200 बिस्तर का अस्पताल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को धन्यवाद देते हुए कहा है कि उनके सहयोग से बीना रिफाइनरी की आक्सीजन मध्य प्रदेश को मिल पा रही है, और उसी पर आधारित अस्पताल का निर्माण भी हो रहा है. सीएम ने बताया कि अस्पताल का काम तेजी से चल रहा है. हमें विश्वास है कि 25 मई को हम फर्स्ट फेज में 200 बिस्तर का अस्पताल मरीजों को उपलब्ध करा देंगे. सीएम ने कहा कि खुशी की बात ये है कि यहां जो ऑक्सीजन हैं, उसका मेडिकल यूज करने के लिए टेस्ट हो चुका है और उसे उपयुक्त बताया गया है. भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए यहां बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

बीना में लगेगा 25 मीट्रिक टन क्षमता का प्लांट

बीना रिफाइनरी में 91 मीट्रिक टन की क्षमता के दो ऑक्सीजन प्लांट मौजूद हैं. यहां बॉटलिंग प्लांट की स्थापना हो जाएगी, तो ऑक्सीजन सिलेंडर में भरकर दूसरे जगहों पर भेजे जा सकेंगे. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बीना में 25 मीट्रिक टन की क्षमता वाला बॉटलिंग प्लांट लगाने की स्वीकृति दी है. फिलहाल यहां एक कंप्रेसर आ रहा था, लेकिन उन्होंने 4 कंप्रेसर लगाने के लिए कहा है. इससे सहूलियत होगी कि यहां तो आक्सीजन उपलब्ध हो ही जाएगी और जहां जरूरत होगी, वहां उपलब्ध हो सकेगी.

ऑक्सीजन के मामले में आत्म निर्भर होगा एमपी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि हमारी यही कोशिश है कि आने वाले समय में ऑक्सीजन के मामले में मध्य प्रदेश आत्मनिर्भर हो जाए. फिलहाल हम मध्य प्रदेश में छोटे-छोटे 95 ऑक्सीजन प्लांट लगा रहे हैं, जो अस्पतालों में उपयोगी होते हैं. लेकिन हमें बड़े ऑक्सीजन प्लांट की भी जरूरत है. आज हमारी पेट्रोलियम मंत्री से चर्चा हुई है कि बड़े ऑक्सीजन प्लांट कैसे लग सकते हैं. इस बारे में हम गैल और आईनॉक्स से भी भोपाल पहुंच कर बात करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश सरकार में ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर होगा.

कोरोना के साये में मंत्री का इलाका, हर दिन बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा

संकट की घड़ी में कर रहे हैं सृजन का प्रयास

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम लोग देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने का काम कर रहे हैं. बीना रिफाइनरी की जो इंडस्ट्रियल यूज़ के लिए ऑक्सीजन गैस फॉर्म में रहती थी, हम उसका मेडिकल यूज नहीं कर सकते थे. लेकिन हमारे डॉक्टर और टेक्नोक्रेट्स में इसका हल निकाला है, जिसके तहत मध्य प्रदेश शासन और बिना रिफायनरी दोनों मिलकर 200 बेड का अस्पताल बना रहे हैं. लेकिन आगे चलकर हम लगभग 25 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की यहां से प्रतिदिन सप्लाई कर सकेंगे. संकट की इस घड़ी में हमें सृजन का मौका मिला है.

Last Updated : May 9, 2021, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.