सागर। बुधवार को खुरई में बैंक आफ बड़ौदा के मैनेजर जितेंद्र श्रीवास को सागर लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई में लोकायुक्त पुलिस ने बैंक मैनेजर के सहायक को भी गिरफ्तार किया है.
लोकायुक्त एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि खुरई निवासी मयंक जैन ने शिकायत की थी कि बैंक मैनेजर लोन राशि 9 लाख 90 हजार के प्रकरण में मंजूरी के लिए दस फीसदी राशि की रिश्वत मांग रहा है.
जब लोकायुक्त पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा में दबिश दी तो बैंक मैनेजर जितेंद्र श्रीवास 20 हजार की रिश्वत लेते रंगों हाथों पकड़ा गया.