सागर। शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक युवक को जिंदा जलाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. इस दौरान युवक गंभीर रुप से झुलस गया. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये है पूरा मामला
घटना अंबेडकर वॉर्ड स्थित आवासीय कॉलोनी की है. जहां पीड़ित धनप्रसाद अहिरवार का पड़ोस के इरफान, अज्जू, सोनू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. फरियादी पक्ष का आरोप है कि घटना के दिन आरोपियों ने धनप्रसाद के पिता से मारपीट की और जब धनप्रसाद उन्हें समझाने गया तो तीनों ने मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जलाने के कोशिश की.
घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने आग बुझाकर 108 की मदद से पीड़ित को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 307 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है.