सागर। मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घोषणा वीर की उपाधि जनता द्वारा दी गई है. अब उनकी सरकार के नवनियुक्त मंत्री भी जनता के बीच जाकर लगातार एक साथ कई कई घोषणाएं करके घोषणा वीर की उपाधि प्राप्त करने में जुटे हुए हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खास माने जाने वाले कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने भी इसी प्रकार घोषणाएं करना शुरू कर दी है. गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर जिले के ग्राम बसारी में गौशाला का उद्घाटन और विधायक क्रिकेट कप टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे. जहां उन्होंने खिमलासा ग्राम के लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया.
खिमलासा को जल्द ही नगर पंचायत बनाने की घोषणा
इस दौरान घोषणाएं करते हुए उन्होंने कहा कि 'खिमलासा में कई दिनों से मांग की जा रही है कि इसे नगर पंचायत बनाया जाए, तो खिमलासा को जल्द ही नगर पंचायत घोषित किया जाएगा. खिमलासा में कॉलेज की बिल्डिंग जल्द से जल्द बनवा दी जाएगी. बसारी में भी हायर सेकेंडरी स्कूल की बिल्डिंग बनवाई जाएगी.
इतना ही नहीं कैबिनेट मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि खिमलासा की नल-जल योजना बजट की आते ही पूरी करा दी जाएगी. साथ ही गौशाला के लिए बाउंड्री वॉल का निर्माण भी कराया जाएगा. गांवों के लिए एक साथ इतनी घोषणा होने के बाद यहां की जनता खुशी से फूली नहीं समा रही है पर देखना है होगा यह घोषणा यें सिर्फ घोषणा बनकर रह जाएगी या इन पर अमल भी होगा.