ETV Bharat / state

मॉर्निंग वॉक पर गई युवती पर कटर से हमला, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - rewa news

सागर में पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए सुबह पांच बजे घर से निकली एक युवती को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने पैर में कटर से हमला कर दिया. हमले में वह गंभीर रुप से घायल हो गई.

Cutter attacked the woman
युवती पर कटर से हमला
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 11:02 AM IST

सागर। मार्निग वॉक पर निकली युवती को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने पैर में कटर से हमला कर दिया. जिससे युवती बुरी तरह घायल हो गई. युवती ने मामले की शिकायत कैंट थाने में की है.

युवती पर कटर से हमला

कैंट थाना क्षेत्र के कगदयाऊ घाटी के पास पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए सुबह पांच बजे घर से निकली. उसी दौरान युवती दीक्षा पर मोटरसाइकिल सवार एक बदमाश ने कटर से हमला कर मौके से फरार हो गया. युवती की शिकायत पर कैंट पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता ने बताया कि पिछले एक साल से वह रोजाना प्रेक्टिस के लिए जाती थी. शुक्रवार सुबह 5 बजे घर से ग्राउंड के लिए प्रेक्टिस पर जा रही थी. कगदयाऊ घाटी मजार के पास तिलकगंज साइड से आये बाइक सवार ने पैर पर कटर मार कर भाग गया. उस वक्त उसकी सहेली गीता आठिया साथ में थी और पीड़िता की मां कुछ दूरी पर पीछे से आ रही थी. अंधेरा होने और स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण बदमाश को पहचान नहीं पाई फिलहाल कैंट पुलिस ने अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

सागर। मार्निग वॉक पर निकली युवती को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने पैर में कटर से हमला कर दिया. जिससे युवती बुरी तरह घायल हो गई. युवती ने मामले की शिकायत कैंट थाने में की है.

युवती पर कटर से हमला

कैंट थाना क्षेत्र के कगदयाऊ घाटी के पास पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए सुबह पांच बजे घर से निकली. उसी दौरान युवती दीक्षा पर मोटरसाइकिल सवार एक बदमाश ने कटर से हमला कर मौके से फरार हो गया. युवती की शिकायत पर कैंट पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता ने बताया कि पिछले एक साल से वह रोजाना प्रेक्टिस के लिए जाती थी. शुक्रवार सुबह 5 बजे घर से ग्राउंड के लिए प्रेक्टिस पर जा रही थी. कगदयाऊ घाटी मजार के पास तिलकगंज साइड से आये बाइक सवार ने पैर पर कटर मार कर भाग गया. उस वक्त उसकी सहेली गीता आठिया साथ में थी और पीड़िता की मां कुछ दूरी पर पीछे से आ रही थी. अंधेरा होने और स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण बदमाश को पहचान नहीं पाई फिलहाल कैंट पुलिस ने अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.