सागर। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के दौरान कई जगहों से छोटी-बड़ी घटनाएं सामने आई हैं. वहीं इस दौरान जैसीनगर ब्लॉक के पड़रई गांव में पोलिंग बूथ पर अचानक भगदड़ मच गई. जहां प्रत्याशियों ने पुलिस पर बेवजह उन्हें पोलिंग बूथ से भगाने और मतदान प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.
पोलिंग बूथ पर हंगामे की खबर मिलने के बाद वहां अतिरिक्त पुलिस और सशस्त्र बल के जवान भी पहुंच गए. इस दौरान मौके पर बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत भी पहुंचे, उन्होंने पुलिस को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा. जबकि कार्यकर्ताओं को भी शांतिपूर्ण मतदान कराने की अपील की.
बीजेपी प्रत्याशी ने इस दौरान विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथों पर कांग्रेस द्वारा अशांति फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, कांग्रेस बुरी तरह से क्षेत्र में हार रही है, यही वजह है कि वह जगह-जगह हंगामा कर चुनाव को प्रभावित करना चाह रही है.
बता दें सुरखी विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 3 बजे तक करीब 62 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है. विधानसभा क्षेत्र में 297 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 93 पोलिंग बूथ को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. जबकि 10 आदर्श मतदान केंद्र व दो पिंक बूथ भी बनाए गए हैं. 1985 कर्मचारी चुनाव कराने में जुटे हैं. जबकि तीन कंपनियां केरल सहित 1300 जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं.