सागर। शहर में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज परिसर के सुरक्षाकर्मी एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर मार रहे हैं. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने युवक के कपड़े भी फाड़ दिए हैं.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ गार्ड एक युवक को पीट रहे हैं और पीड़ित अपने बचाव के लिए जद्दोजहद कर रहा है. कुछ देर बाद वह सुरक्षाकर्मियों की पकड़ से छूटकर वहां से भाग निकलता है. इस मामले में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के सुरक्षाकर्मी और सुपरवाइजर का कहना है कि युवक ने गार्ड के पैरों पर अपनी बाइक चढ़ा दी थी, जिसके बाद उन्होंने उसकी पिटाई की. उन्होंने कहा कि युवक ने बीच रास्ते में गाड़ी खड़ी कर रखी थी और मना करने पर उसने मोटरसाइकिल सुरक्षाकर्मी के पैरों पर ही चढ़ा दी.
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज परिसर में डायल हंड्रेड पॉइंट और पुलिस चौकी होने के बावजूद भी करीब 20 मिनट तक चले इस हंगामे के दौरान कोई भी पुलिस वाला वहां नजर नहीं आया. गौरतलब है कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पार्किंग को लेकर पहले भी कई बार विवाद हुए हैं. इसके अलावा भी आए दिन यहां पर कुछ ना कुछ हंगामा होता रहता है. इसके बावजूद ना तो मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं ही सुधरी हैं और ना ही यहां पर सुरक्षा के ही पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.