ETV Bharat / state

बुजुर्ग को 25 हजार की इनामी राशि का झांसा देकर किया किडनैप, जांच में जुटी पुलिस - सागर किडनैपिंग कैस

सागर जिले एक 80 साल के बुजुर्ग को 25 हजार की इनामी राशि का झांसा देकर उसके बेटे के सामने ही जिला कलेक्ट्रेट से अपहरण कर लिया गया.

बुजुर्ग के परिजन
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 8:12 PM IST

सागर। जिले के गोपालगंज थाना क्षेत्र में एक 80 साल के बुजुर्ग के अपहरण का मामला सामले आया है. जिसमें बुजुर्ग को 25 हजार रुपयों के इनाम का चेक देने का झांसा देकर कलेक्ट्रेट से किडनैप कर लिया गया.

झांसा देकर बुजुर्ग को किया किडनेैप

जिले की बंडा तहसील के विनेका गांव के रहने वाले कामता साहू ने बताया कि उसको फोन आया था, कि उसके पिता को 25 हजार रुपये की किसान पुरस्कार राशि का चेक दिया जाना है. जिसके लिये पिता को कलेक्ट्रेट आना होगा. जिसके बाद कामता पिता के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा. जहां दो लोगों ने कामता को झांसा देकर पिता को अगवा कर लिया. कामता ने जब संबंधित व्यक्ति को फोन लगाया, तो उसने अपना नाम वकील राजकुमार गुप्ता बताया और कामता के पिता पर 3 लाख रुपये का गिरफ्तारी वारंट होने की बात कही.

जिसके बाद पीड़ित का बेटा मामले की शिकायत करने स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचा. कामता साहू ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी ने एफआईआर लिखने से मना कर दिया. विधायक के फोन पर वकील के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. वहीं आरोपी वकील रायसेन जिले के बेगमगंज का निवासी बताया जा रहा है.

वहीं पुलिस में शिकायत होने के डर से आरोपी वकील ने पीड़ित के पिता को छोड़ दिया. वहीं मामले में सागर एसपी अमित सांघी का कहना है, कि मामले की जांच की जा रही है. जबकि वकील राजकुमार गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले से पर्दो उठेगा.

सागर। जिले के गोपालगंज थाना क्षेत्र में एक 80 साल के बुजुर्ग के अपहरण का मामला सामले आया है. जिसमें बुजुर्ग को 25 हजार रुपयों के इनाम का चेक देने का झांसा देकर कलेक्ट्रेट से किडनैप कर लिया गया.

झांसा देकर बुजुर्ग को किया किडनेैप

जिले की बंडा तहसील के विनेका गांव के रहने वाले कामता साहू ने बताया कि उसको फोन आया था, कि उसके पिता को 25 हजार रुपये की किसान पुरस्कार राशि का चेक दिया जाना है. जिसके लिये पिता को कलेक्ट्रेट आना होगा. जिसके बाद कामता पिता के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा. जहां दो लोगों ने कामता को झांसा देकर पिता को अगवा कर लिया. कामता ने जब संबंधित व्यक्ति को फोन लगाया, तो उसने अपना नाम वकील राजकुमार गुप्ता बताया और कामता के पिता पर 3 लाख रुपये का गिरफ्तारी वारंट होने की बात कही.

जिसके बाद पीड़ित का बेटा मामले की शिकायत करने स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचा. कामता साहू ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी ने एफआईआर लिखने से मना कर दिया. विधायक के फोन पर वकील के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. वहीं आरोपी वकील रायसेन जिले के बेगमगंज का निवासी बताया जा रहा है.

वहीं पुलिस में शिकायत होने के डर से आरोपी वकील ने पीड़ित के पिता को छोड़ दिया. वहीं मामले में सागर एसपी अमित सांघी का कहना है, कि मामले की जांच की जा रही है. जबकि वकील राजकुमार गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले से पर्दो उठेगा.

Intro:सागर। जिले के गोपालगंज थाना क्षेत्र में एक 80 वर्सीय बुजुर्ग के अपहरण का मामला दर्ज हुआ है अपहरण के इस मामले में आरोपी बनाया गया शख्श वकील है जो
रायसेन जिले के बेगमगंज कस्बे का निवासी है -
यह है पूरा मामला--
सागर जिले के बण्डा तहसील के विनेका गांव के रहने वाले कामता साहू ने बताया कि दिनांक 23 अगस्त को उसके भाई के मोबाइल पर फोन आया कि उसके पिता रतिराम साहू के नाम से 25 हजार रुपए की पुरुस्कार राशि आयी है और वह कल सागर आकर ले जाये -उक्त फोन पर विश्वास कर के कामता अपने 80 वर्ष के पिता को अगले दिन 24 अगस्त को दोपहर सागर कलेक्ट्रेट लेकर आ गया जहां उसे बोलेरो गाड़ी लिए दो व्यक्ति मिले जो ओर उन्होंने कामता से कहा कि तुम यही रुको हम कमिश्नरी में तुम्हारे पिता के हस्ताक्षर करवा कर अभी आते है ऐसा कहकर वे लोग वृद्ध को अपने साथ ले गए
Body:जब 1घण्टे तक वृद्ध वापिस नही आया तो कामता ने उस व्यक्ति के उसी मोबाइल नंबर पर फोन लगाया तो उससे उसी शख्श ने कहा कि में राजकुमार गुप्ता वकील बोल रहा हूँ तुम्हारे पिता का वारंट निकला है और अगर तुम उन्हें वापिस चाहते हो तो 3लाख पांच हजार रुपए लेकर बेगमगंज आ जाओ **
फोन पर यह बात सुनते ही कामता साहू के पैरों तले जमीन खिसक गई और बदहवास होकर सागर के गोपालगंज थाना पहुंचा जहां से उसे टीआई ने दुत्कार कर भगा दिया तब कामता अपने परिचितों के साथ बेगमगंज पहुंचा जहां वकील के घर में उसका पिता कैद मिला इसी बीच मामले को तूल पकड़ता देख वकील ने उसके पिता को छोड़ दिया
तब कामता ने बेगमगंज थाने में FIR करवाई जहाँ से 0 पर अपराध कायम होकर केस डायरी सागर आयी और पुलिस को अपनी करतूत छुपाने के लिए थाना गोपालगंज में मामला दर्ज करना पड़ा (पीड़ित ने आरोपी के घर के वीडियो भी मीडिया को उपलब्ध कराए हैं)-
इस पूरे मामले में क्या रहस्य है यह आरोपी वकील राजकुमार गुप्ता तथा उसके साथी आशीष गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा बताया जा रहा है कि वकील काफी रसूखदार व्यक्ति है -इस घटनाक्रम का शिकार बना 80 साल का बुजुर्ग रतिराम साहू उसी दिन से सदमे में है उसका कहना है कि उसे उन लोगो ने चांटे मारे ओर काफी बेइजती भी की वही इस पूरे घटनाक्रम के बाद सागर का पुलिस प्रशासन अपनी नाकामी ओर लापरवाही पर पर्दा डालते हुए अब मामला दर्ज करने की बात कह रहा है>
इस पूरे मामले में एक तरफ सागर पुलिस की गंभीर लापरवाही सामने आई है पीडितो के अनुसार मंत्री विधायको के चक्कर लगाने के बाद यह FIR हो पाई है अब यहां सवाल यह उठता है कि आखिर वकील जैसे इज्जतदार पेशे में होने के बाद भी आरोपी ने यह कृत्य क्यों किया यह उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा --

बाइट-कामता साहू फरियादी-1-
बाइट/कामता साहू 2-
बाइट-रतिराम साहू(बुजुर्ग)
बाइट-अमित सांघी एसपी सागर-
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.