ETV Bharat / state

बीना में बन रहा 1000 बिस्तर का अस्थाई अस्पताल, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने लिया जायजा

author img

By

Published : May 3, 2021, 10:15 PM IST

बीना में 1000 बिस्तर वाला अस्थाई अस्पताल तैयार किया जा रहा हैं, जिसका जायजा लेने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे.

1000 bed temporary hospital being built
मंत्री भूपेंद्र सिंह

सागर। बीना में कोरोना महामारी को देखते हुए 1000 बिस्तर वाला अस्थाई अस्पताल तैयार किया जा रहा हैं. यह अस्पताल बीना रिफाइनरी से मिलने वाली ऑक्सीजन से संचालित होगा. इस अस्पताल में आईसीयू से लेकर हर तरह की सुविधाएं होंगी. अस्पताल निर्माण के लिए प्रभारी मंत्री बनाए गए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज प्रस्तावित अस्पताल की साइट का दौरा किया. यहां चल रहे कामकाज का जायजा लिया.

भूपेंद्र सिंह का कहना है कि निर्माण कार्य पूरा करने का समय 15 मई तक दिया गया हैं. काम की प्रगति से हम संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल का फायदा सागर संभाग, विदिशा और अशोकनगर जिले के लोगों को मिलेगा. जरूरत पड़ने पर इसमें बेड की संख्या बढ़ाई जा सकती हैं.

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह

दमोह: मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया दौरा, बनाए जाएंगे नए कोविड सेंटर



अस्पताल मानवता की सेवा का प्रतीक- भूपेंद्र सिंह
उन्होंने कहा कि यह अस्पताल मानवता की सेवा का प्रतीक हैं. इस अस्पताल के बन जाने से सागर संभाग सहित रायसेन, विदिशा के अलावा अशोकनगर के मरीजों को लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि अपर कलेक्टर को IAS स्कोर बनाकर अस्पताल के सुचारू संचालन के लिए जिम्मेदारी सौंपी जा रही हैं. इनकी निगरानी में संपूर्ण कार्य किया जाएगा.

बीना रिफाइनरी की ऑक्सीजन मरीजों के लिए उपयोग करने एम्स ने दी अनुमति
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बीना रिफाइनरी में दो ऑक्सीजन प्लांट हैं, जिनकी क्षमता 90-90 स्थान है, लेकिन अभी सिर्फ एक प्लांट काम कर रहा है. अस्पताल के लिए सिर्फ 10 टन ऑक्सीजन की जरूरत है. एम्स के विशेषज्ञों ने बीना रिफाइनरी की ऑक्सीजन को चिकित्सा में उपयोग करने की अनुमति दे दी हैं.

उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर एस्से अस्पताल की क्षमता 5000 बेड तक बढ़ाई जा सकती हैं. समीक्षा बैठक में मौजूद कलेक्टर ने निर्माण कार्य में लगी एजेंसी को निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्ता युक्त होना चाहिए. शासन की मंशा के अनुरूप 15 मई तक अस्पताल शुरू हो जाना चाहिए. वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक संचालन के लिए एक अस्थाई पुलिस चौकी का भी निर्माण किया जा रहा हैं.

सागर। बीना में कोरोना महामारी को देखते हुए 1000 बिस्तर वाला अस्थाई अस्पताल तैयार किया जा रहा हैं. यह अस्पताल बीना रिफाइनरी से मिलने वाली ऑक्सीजन से संचालित होगा. इस अस्पताल में आईसीयू से लेकर हर तरह की सुविधाएं होंगी. अस्पताल निर्माण के लिए प्रभारी मंत्री बनाए गए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज प्रस्तावित अस्पताल की साइट का दौरा किया. यहां चल रहे कामकाज का जायजा लिया.

भूपेंद्र सिंह का कहना है कि निर्माण कार्य पूरा करने का समय 15 मई तक दिया गया हैं. काम की प्रगति से हम संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल का फायदा सागर संभाग, विदिशा और अशोकनगर जिले के लोगों को मिलेगा. जरूरत पड़ने पर इसमें बेड की संख्या बढ़ाई जा सकती हैं.

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह

दमोह: मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया दौरा, बनाए जाएंगे नए कोविड सेंटर



अस्पताल मानवता की सेवा का प्रतीक- भूपेंद्र सिंह
उन्होंने कहा कि यह अस्पताल मानवता की सेवा का प्रतीक हैं. इस अस्पताल के बन जाने से सागर संभाग सहित रायसेन, विदिशा के अलावा अशोकनगर के मरीजों को लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि अपर कलेक्टर को IAS स्कोर बनाकर अस्पताल के सुचारू संचालन के लिए जिम्मेदारी सौंपी जा रही हैं. इनकी निगरानी में संपूर्ण कार्य किया जाएगा.

बीना रिफाइनरी की ऑक्सीजन मरीजों के लिए उपयोग करने एम्स ने दी अनुमति
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बीना रिफाइनरी में दो ऑक्सीजन प्लांट हैं, जिनकी क्षमता 90-90 स्थान है, लेकिन अभी सिर्फ एक प्लांट काम कर रहा है. अस्पताल के लिए सिर्फ 10 टन ऑक्सीजन की जरूरत है. एम्स के विशेषज्ञों ने बीना रिफाइनरी की ऑक्सीजन को चिकित्सा में उपयोग करने की अनुमति दे दी हैं.

उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर एस्से अस्पताल की क्षमता 5000 बेड तक बढ़ाई जा सकती हैं. समीक्षा बैठक में मौजूद कलेक्टर ने निर्माण कार्य में लगी एजेंसी को निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्ता युक्त होना चाहिए. शासन की मंशा के अनुरूप 15 मई तक अस्पताल शुरू हो जाना चाहिए. वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक संचालन के लिए एक अस्थाई पुलिस चौकी का भी निर्माण किया जा रहा हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.