ETV Bharat / state

रीवाः जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, 18 घंटे तक लाश के साथ बैठे परिजन, नहीं मिला न्याय - रीवा में जमीनी विवाद

रीवा में जमीनी विवाद के चलते युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद परिजन आरोपी पर कार्रवाई करने के लिए शव (youth shoot dead in rewa) को घटनास्थल पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

sagra police station
सगरा थाना
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 5:25 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 6:06 PM IST

रीवा। सगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को देर शाम अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक (youth shoot dead in rewa) की हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते घटना स्थल पुलिस छावनी में ताब्दील हो गया. मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. घटना को 18 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अब भी पुलिस (rewa police investigation in murder) की गिरफ्त से बाहर हैं.

पड़ोसी गांव का रहने वाला है आरोपी
इटौरा निवासी रामप्रकाश यादव की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी दीपक शर्मा पास के ही गांव का निवासी है. वह आपराधिक प्रवत्ति का है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. मृतक के परिजनों का कहना है कि जमीनी विवाद (land dispute in rewa) के चलते रामप्रकाश यादव की गोली मारकर हत्या की गई है.

भाजपा विधायक पर लगाया बचाने का आरोप
परिजनों ने सेमरिया से भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बीते दो माह पूर्व आरोपी दीपक शर्मा को किसी मामले में कट्टे समेत पुलिस ने गिरफ्तार किया था. विधायक केपी त्रिपाठी ने उसका बचाव करते हुए उसे कट्टे समेत छुड़वा दिया था. इसके बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.

18 घंटे से घटना स्थल पर पड़ा शव
हत्या के बाद अब भी युवक का शव घटना स्थल पर ही पड़ा है. परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम (family protest with dead body in rewa) के लिए ले जाने से पुलिस को मना कर दिया है. उनका कहना है की आरोपी को सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी का संरक्षण प्राप्त है. पुलिस उसे जब तक गिरफ्तार नहीं कर लेती, तब तक वह शव को वहां से नही ले जाने देंगे. 18 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त से बाहर है. प्राशनिक अधिकारी परिजनों को समझाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन परिजन मांगों पर अड़े हैं.

पुलिस से परेशान होकर जबलपुर के ऑटो चालक ने उठाया अनोखा कदम, देखिए वीडियो

अब लाश पर राजनीति शुरू
चुनावों को लेकर अब लाश पर नेता राजनीति करने पहुंचने लगे हैं. सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी के प्रतिद्वंदी कहे जाने वाले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा घटना स्थल पर मौजूद हैं. उनके द्वारा विधयाक केपी त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जो विधायक की चमचागिरी न करे उन सबके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. जनता ने विधायक को क्षेत्र में विकास करने के लिए वोट दिया था.

रीवा। सगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को देर शाम अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक (youth shoot dead in rewa) की हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते घटना स्थल पुलिस छावनी में ताब्दील हो गया. मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. घटना को 18 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अब भी पुलिस (rewa police investigation in murder) की गिरफ्त से बाहर हैं.

पड़ोसी गांव का रहने वाला है आरोपी
इटौरा निवासी रामप्रकाश यादव की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी दीपक शर्मा पास के ही गांव का निवासी है. वह आपराधिक प्रवत्ति का है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. मृतक के परिजनों का कहना है कि जमीनी विवाद (land dispute in rewa) के चलते रामप्रकाश यादव की गोली मारकर हत्या की गई है.

भाजपा विधायक पर लगाया बचाने का आरोप
परिजनों ने सेमरिया से भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बीते दो माह पूर्व आरोपी दीपक शर्मा को किसी मामले में कट्टे समेत पुलिस ने गिरफ्तार किया था. विधायक केपी त्रिपाठी ने उसका बचाव करते हुए उसे कट्टे समेत छुड़वा दिया था. इसके बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.

18 घंटे से घटना स्थल पर पड़ा शव
हत्या के बाद अब भी युवक का शव घटना स्थल पर ही पड़ा है. परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम (family protest with dead body in rewa) के लिए ले जाने से पुलिस को मना कर दिया है. उनका कहना है की आरोपी को सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी का संरक्षण प्राप्त है. पुलिस उसे जब तक गिरफ्तार नहीं कर लेती, तब तक वह शव को वहां से नही ले जाने देंगे. 18 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त से बाहर है. प्राशनिक अधिकारी परिजनों को समझाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन परिजन मांगों पर अड़े हैं.

पुलिस से परेशान होकर जबलपुर के ऑटो चालक ने उठाया अनोखा कदम, देखिए वीडियो

अब लाश पर राजनीति शुरू
चुनावों को लेकर अब लाश पर नेता राजनीति करने पहुंचने लगे हैं. सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी के प्रतिद्वंदी कहे जाने वाले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा घटना स्थल पर मौजूद हैं. उनके द्वारा विधयाक केपी त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जो विधायक की चमचागिरी न करे उन सबके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. जनता ने विधायक को क्षेत्र में विकास करने के लिए वोट दिया था.

Last Updated : Dec 22, 2021, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.