रीवा। प्रदेश में सफेद शेर के नाम से मशहूर रहे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा स्थापित करने एवं सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का नाम तिवारी के नाम पर रखने के लिए युवा कांग्रेस नेता जितेंद्र मिश्रा जन अभियान चलाएंगे, जिसके तहत वे जनता के बीच जाकर उनकी मांगों के समर्थन में लोगों से हस्ताक्षर करवाकर सहमति लेंगे.
कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के राजनीतिक नक्शे पर विंध्य को नई पहचान दिलाने वाले दिग्गज राजनेताओं में श्रीनिवास तिवारी और अर्जुन सिंह का नाम शामिल है. जिन्होंने विंध्य का नाम ऊंचा किया है. जिसके चलते उनके सम्मान में कॉलेज चौराहे पर श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा लगनी चाहिए. साथ ही शहर में बनने वाले सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का नाम भी उन्हीं के नाम पर होना चाहिए.