रीवा। चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमवा गांव में एक युवक द्वारा किशोर को चाकू मारने का मामला सामने आया है, जिसके बाद कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने सेमरिया-रीवा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जहां मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया.
अमवा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आपसी विवाद को लेकर बदमाश ने किशोर पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं तकरीबन एक घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है.
दरअसल, मृतक किशोर का आरोपी युवक से पुराना विवाद था, जिसकी वजह से युवक ने किशोर को सुबह बुलाकर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद से ही क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया. वहीं कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने सेमरिया की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. लगभग घंटों तक बाधित रहे मार्ग को खुलवाने के लिए पुलिस टीम ने परिजनों को समझाइश दी, जिसके उपरांत जाम को खोला गया.
थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा का कहना है कि, मामले पर अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है. बहुत ही जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं घायल हुए युवक को संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.