ETV Bharat / state

औरैया हादसे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उठाया कदम, राज्य में ट्रकों से प्रवेश नहीं कर सकेंगे मजदूर

उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए भीषण ट्रक हादसे के बाद वहां की सरकार ने एक नियम बनाया है, जिसके तहत कोई भी प्रवासी मजदूर ट्रक में सवार होकर राज्य में प्रवेश नहीं कर सकेगा. इस नियम के बनने के बाद दोनों राज्यों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने चाकघाट बॉर्डर पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Workers will not be able to enter Uttar Pradesh by trucks
उत्तर प्रदेश में ट्रकों से प्रवेश नहीं कर सकेंगे मजदूर
author img

By

Published : May 17, 2020, 9:08 PM IST

रीवा। उत्तर प्रदेश के औरेया में हुए भीषण हादसे में 24 लोगों की मौत के बाद वहां का प्रशासन सख्त हो गया है. वहां की सरकार ने ट्रकों में सवार होकर प्रवासी मजदूरों के आने पर रोक लगा दी है. उनकी तरफ से मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है. मजदूरों को अब मध्य प्रदेश की सीमा में ही ट्रकों से उतार लिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश में ट्रकों से प्रवेश नहीं कर सकेंगे मजदूर

उत्तर प्रदेश में ट्रकों से प्रवेश नहीं कर सकेंगे मजदूर

संपूर्ण देश में लॉकडाउन की वजह से दूसरे प्रदेशों में रह रहे लोग अपने घर वापस लौट रहे हैं. ट्रकों के ऊपर बैठकर मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के औरेया में मजदूरों से भरा डीसीएम वाहन ट्रक में घुस गया था, जिसमें 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अब नियमों में बदलाव किया है. अब ट्रकों में सवार होकर प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश में प्रवेश नहीं करेंगे. उन्हें मध्य प्रदेश बॉर्डर पर ही रोक लिया जाएगा. वहां से उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है. जिसमें सवार होकर वे अपने घर जा सकेंगे.

दोनों राज्यों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने चाकघाट बॉर्डर पर किया निरीक्षण

इस नई व्यवस्था को देखते हुए दोनों राज्यों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने चाकघाट बॉर्डर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली. प्रयागराज कलेक्टर भानूचंद्र गोस्वामी, प्रयागराज एसपी अनिरुद्ध पंकज, रीवा एसपी आबिद खान और त्योंथर एसडीओपी नवीन दुबे ने बॉर्डर का निरीक्षण किया. इस दौरान मजदूरों को ट्रक से उतारकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए उत्तर प्रदेश भिजवाने के संबंध में चर्चा की. एसपी आबिद खान ने बॉर्डर पर लगातार बढ़ रही भीड़ को एक स्थान पर जमा नहीं होने देने की हिदायत दी है.

रीवा। उत्तर प्रदेश के औरेया में हुए भीषण हादसे में 24 लोगों की मौत के बाद वहां का प्रशासन सख्त हो गया है. वहां की सरकार ने ट्रकों में सवार होकर प्रवासी मजदूरों के आने पर रोक लगा दी है. उनकी तरफ से मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है. मजदूरों को अब मध्य प्रदेश की सीमा में ही ट्रकों से उतार लिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश में ट्रकों से प्रवेश नहीं कर सकेंगे मजदूर

उत्तर प्रदेश में ट्रकों से प्रवेश नहीं कर सकेंगे मजदूर

संपूर्ण देश में लॉकडाउन की वजह से दूसरे प्रदेशों में रह रहे लोग अपने घर वापस लौट रहे हैं. ट्रकों के ऊपर बैठकर मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के औरेया में मजदूरों से भरा डीसीएम वाहन ट्रक में घुस गया था, जिसमें 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अब नियमों में बदलाव किया है. अब ट्रकों में सवार होकर प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश में प्रवेश नहीं करेंगे. उन्हें मध्य प्रदेश बॉर्डर पर ही रोक लिया जाएगा. वहां से उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है. जिसमें सवार होकर वे अपने घर जा सकेंगे.

दोनों राज्यों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने चाकघाट बॉर्डर पर किया निरीक्षण

इस नई व्यवस्था को देखते हुए दोनों राज्यों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने चाकघाट बॉर्डर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली. प्रयागराज कलेक्टर भानूचंद्र गोस्वामी, प्रयागराज एसपी अनिरुद्ध पंकज, रीवा एसपी आबिद खान और त्योंथर एसडीओपी नवीन दुबे ने बॉर्डर का निरीक्षण किया. इस दौरान मजदूरों को ट्रक से उतारकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए उत्तर प्रदेश भिजवाने के संबंध में चर्चा की. एसपी आबिद खान ने बॉर्डर पर लगातार बढ़ रही भीड़ को एक स्थान पर जमा नहीं होने देने की हिदायत दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.