रीवा। जनेह थाना क्षेत्र में पनासी गांव में मंगलवार को अपनी दो भतीजियों के साथ घर में सो रही युवती के ऊपर दो बच्चों के पिता आरोपी उमाकांत माझी ने acid attack कर दिया था. हमले के बाद तीनों पीड़िताओं से मिलने के लिए कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता अस्पताल पहुंची और प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया. पीड़िताओं से मिलने अस्पताल पहुंची कांग्रेस की महिला नेताओं ने प्रदेश की शिवराज सरकार से मांग की है कि सरकार जल्द पीड़िताओं को एयर एंबुलेंस से बाहर भेजकर उनका बेहतर इलाज कराए. वहीं महिला कांग्रेस नेताओं ने ऐसे मामलों में आरोपियों पर सख्त से सख्त सजा की मांग करते हुए उन्हें फांसी दिलाए जाने की मांग की है.
एकतरफा प्यार के चलते दो बच्चों के पिता ने किया acid attack, युवती सहित दो नाबालिग घायल
- आरोपी को होनी चाहिए फांसी की सजा
दरअसल जनेह थाने के पनासी गांव में बीते कल एक तरफा प्यार के चक्कर में दो बच्चों के पिता आरोपी उमाशंकर माझी ने युवती पर एसिड हमला किया था. जिसमें युवती के साथ सो रही उसकी दो भतीजी भी बुरी तरह झुलस गई. जिसके बाद पुलिस की टीम ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. मामले की जांच शुरू कर दी. मामले पर पुलिस की टीम ने एक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली है. वहीं एसिड देने वाला अन्य आरोपी अभी भी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. एसिड हमले में घायल हुई पीड़िताओं से मिलने अस्पताल पहुंची महिला कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और महिलाओं पर हो रहे इस तरह से एसिड अटैक के आरोपियों को फांसी दिलाए जाने की मांग की.