रीवा। विंध्य को एक बार फिर अलग राज्य बनाए जाने की मांग जोर पकड़ती दिख रही है. विंध्य संग्राम परिषद के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. हालांकि इस दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर कलेक्टर गुस्सा गए और सभी को वापस भेज दिया.
विंध्य संग्राम परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना था कि हाल ही में शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. जिसमें विंध्य सहित रीवा जिले की अनदेखी की गई है. जिले से बीजेपी के आठ विधायक हैं, बावजूद इसके किसी भी विधायक को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि विंध्य इलाके में वे सभी चीजें उप्लब्ध हैं, जो एक प्रदेश को चलाने के लिए जरुरी होती है.
रीवा के राजनैतिक दल पिछले कई सालों से प्रदेश से विंध्य क्षेत्र को अलग कर एक नया प्रदेश बनाने की मांग कर रहा है. हाल ही मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद अब अन्य राजनैतिक दलों ने विंध्य को अलग प्रदेश बनाए जाने की मांग को लेकर आंदोलन भी शुरू कर दिए हैं. जिसको लेकर विंध्य परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ता आज ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट कार्यलय पहुचें.