रीवा। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित बाईपास में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां बेलगाम ट्रक चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर से युवक और युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सड़क हादसे में स्कूटी ट्रक के नीचे फंस गई और देखते ही देखते ट्रक में अचानक आग लग गई. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर इकठ्ठे हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को को पोस्टमार्टम के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेजा.
ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर 2 की मौत
रीवा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित रतहरा बाईपास में आज दिल को दहला देने वाला सड़क हादसा देखने मिला. जिसमें स्कूटी सवार युवक और युवती की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना रीवा के रतहरा टोल प्लाजा स्थित बाईपास की है. बताया जा रहा है की युवक और युवती बाईपास से सतना की तरफ जा रहे थे. तभी पीछे की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी. जिसमे पीछे बैठी युवती वहीं गिर पड़ी और स्कूटी चला रहे युवक व स्कूटी ट्रक के नीचे फंस गए.
तेज गति होने के कारण ट्रक नहीं रुका और युवक सहित स्कूटी को घसीटते हुए करीब 500 मीटर तक ले गया. इस दर्दनाक सड़क हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. स्कूटी ट्रक के नीचे फंसी होने के कारण पेट्रोल के रिसाव होने से ट्रक में अचानक आग लग गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ने को कोशिश की, लेकिन ट्रक चालक व उसका साथी घटना स्थल से भाग निकले.घटना के बाद तनाव की स्थिति निर्मित हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया. मामले को शांत कराते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा