रीवा। हनुमना स्थित शाहपुर वन परिक्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति के काले हिरण का शिकार कर रहे दो आरोपियों को ग्रामीणों ने अपनी सूझ-बूझ से धर दबोचा. हालांकि इस दौरान एक आरोपी ग्रामीणों की दबिश में आने से पहले ही भाग निकला.
शाहपुर के रमकुड़वा में दरार ग्राम के रहने वाले तीन आरोपी रमकुड़वा में हिरण का शिकार करने गए थे. जंगल से लगी राजस्व की भूमि में एक दुर्लभ प्रजाति का काला हिरण वहां घूम रहा था. इसी दौरान एक आरोपी ने हिरण पर गोली चला दी, जिस वजह से मौके पर ही हिरण की मौत हो गई. वहीं गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्रित होकर बाहर आए और शिकार करने वाले आरोपी फारूख अंसारी और अब्दुल कादिर को घेराबंदी कर पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- छतरपुर: गोवंश से भरा कंटेनर जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल समेत एक धारदार हथियार जब्त किए गए हैं. वहीं तीसरा आरोपी बंदूक लेकर फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने शराब तस्करों को सुनाई अनोखी सजा, दिया ये आदेश
शिकारियों द्वारा मारे गए दुर्लभ प्रजाति के काले हिरण का पोस्टमार्टम मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी के डॉक्टरों ने किया. जानकारी के मुताबिक हिरण को तीन गोलियां लगी थीं, जिसे जांच के लिए सागर लैब भेजा गया है. बता दें की दुर्लभ प्रजाति के काले हिरण ज्यादातर हनुमाना वन परिक्षेत्र मऊगंज के जंगलों में ही पाए जाते हैं.