ETV Bharat / state

रीवा: दो सफाईकर्मियों को लगी पहली कोरोना वैक्सीन

रीवा जिले में दो सफाईकर्मियों को कोरोना का पहला टीका लगाया गया, जिसमें सांसद जनार्दन मिश्रा, कलेक्टर इलैया राजा टी सहित चिकित्सक और स्टॉफ मौजूद रहे.

cleaners first vaccinated
सफाईकर्मियों को लगा पहला कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 9:52 AM IST

Updated : Jan 17, 2021, 2:19 PM IST

रीवा। मेडिकल कॉलेज परिसर में बनाए गए वैक्सीनेशन वार्ड में दो सफाईकर्मियों को पहला टीका लगाया गया. इस दौरान सांसद जनार्दन मिश्रा, कलेक्टर इलैया राजा टी सहित चिकित्सक और स्टॉफ मौजूद रहे. वहीं वैक्सीन को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा उठाए गए सवाल को लेकर सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि कंग्रेस पैरालाइसिस की ओर है. उन्हें पोलियो का टीका लगवाना चाहिए, जिससे उनकी पार्टी बची रहे.

दो सफाईकर्मियों को लगाया गया पहला टीका

पहले चरण में 800 लोगों को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया था, जिसमें सफाईकर्मियों के अलावा चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल रहे. इसमें 200 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई, जिन्हें 'कोविन' एप के माध्यम से मैसेज के जरिए सूचना दी गई थी. टीकाकरण केंद्र में मैसेज को दिखाने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कर लोगों को टीका लगाया गए. वैक्सीनेशन सेंटर में मौजूद वरिष्ठ चिकित्सकों का कहना है कि वैक्सीन के रिएक्शन की संभावना न के बराबर है, लेकिन ऐसी स्थिति से भी निपटने के लिए व्यवस्था बनाई गई है.

वैक्सीन को लेकर मन में नहीं है कोई भय

प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी के संबोधन के बाद सांसद जनार्दन मिश्रा ने फीता काटकर वैक्सीनेशन वार्ड कर सुभारंभ किया, जिसके बाद सबसे पहले संजय गांधी अस्पताल में पदस्थ सफाईकर्मी इंद्रजीत सक्सेना और उपेंद्र भण्डारी को टीका लगाया गया. इसके बाद 10 मेडिकल स्टॉफ का टीकाकरण किया गया. इस दौरान टीका लगवाने वाले सफाइकर्मी उपेंद्र भंडारी ने बताया कि वैक्सीन को लेकर उनके मन मे कोई भय और डर नहीं है.

पोलियो का टीका लगवाए कांग्रेस

सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि लंबे समय से इस पल का इंतजार था, जो आज पूरा हो गया है. कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन ब्रम्हास्त्र का काम करेगी. इससे लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन फिर भी लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. वैक्सीन को लेकर कांग्रेस नेताओ द्वारा लगातार उठाए जा रहे सवाल पर सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के लोग आलरेडी पैरालाइसिस की ओर है. पहले वह खुद पोलियो का टीका लगवाए, जिससे कांग्रेस बची रहे.

रीवा। मेडिकल कॉलेज परिसर में बनाए गए वैक्सीनेशन वार्ड में दो सफाईकर्मियों को पहला टीका लगाया गया. इस दौरान सांसद जनार्दन मिश्रा, कलेक्टर इलैया राजा टी सहित चिकित्सक और स्टॉफ मौजूद रहे. वहीं वैक्सीन को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा उठाए गए सवाल को लेकर सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि कंग्रेस पैरालाइसिस की ओर है. उन्हें पोलियो का टीका लगवाना चाहिए, जिससे उनकी पार्टी बची रहे.

दो सफाईकर्मियों को लगाया गया पहला टीका

पहले चरण में 800 लोगों को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया था, जिसमें सफाईकर्मियों के अलावा चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल रहे. इसमें 200 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई, जिन्हें 'कोविन' एप के माध्यम से मैसेज के जरिए सूचना दी गई थी. टीकाकरण केंद्र में मैसेज को दिखाने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कर लोगों को टीका लगाया गए. वैक्सीनेशन सेंटर में मौजूद वरिष्ठ चिकित्सकों का कहना है कि वैक्सीन के रिएक्शन की संभावना न के बराबर है, लेकिन ऐसी स्थिति से भी निपटने के लिए व्यवस्था बनाई गई है.

वैक्सीन को लेकर मन में नहीं है कोई भय

प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी के संबोधन के बाद सांसद जनार्दन मिश्रा ने फीता काटकर वैक्सीनेशन वार्ड कर सुभारंभ किया, जिसके बाद सबसे पहले संजय गांधी अस्पताल में पदस्थ सफाईकर्मी इंद्रजीत सक्सेना और उपेंद्र भण्डारी को टीका लगाया गया. इसके बाद 10 मेडिकल स्टॉफ का टीकाकरण किया गया. इस दौरान टीका लगवाने वाले सफाइकर्मी उपेंद्र भंडारी ने बताया कि वैक्सीन को लेकर उनके मन मे कोई भय और डर नहीं है.

पोलियो का टीका लगवाए कांग्रेस

सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि लंबे समय से इस पल का इंतजार था, जो आज पूरा हो गया है. कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन ब्रम्हास्त्र का काम करेगी. इससे लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन फिर भी लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. वैक्सीन को लेकर कांग्रेस नेताओ द्वारा लगातार उठाए जा रहे सवाल पर सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के लोग आलरेडी पैरालाइसिस की ओर है. पहले वह खुद पोलियो का टीका लगवाए, जिससे कांग्रेस बची रहे.

Last Updated : Jan 17, 2021, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.