रीवा। जिले के अमहिया थाना पुलिस ने गल्लामंडी के पास संदिग्ध हालत में खड़ी एक कार से 194 बोतल नशीली कफ सिरप की खेप सहित कार को जब्त कर लिया है. वहीं आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
नशे के कारोबार में जुड़े लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बार फिर नशीली कफ सिरप की खेप जब्त की है. दरअसल अमहिया थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार संदिग्ध हालत में खड़ी है, जिसके बाद मौके पर पहुंची थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने कार की तलाशी की.
जांच के दौरान कार के डेसबोर्ड से एक फोन के साथ-साथ विष्णु कुमार वर्मा नाम के व्यक्ति का पेन कार्ड, एटीएम कार्ड सहित वाहन के रजिस्ट्रेशन कार्ड जब्त किया गया है. हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है, जिनके खिलाफ औषधी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.