रीवा। जिले के मऊगंज में आदिवासी समाज के लोगों ने थाने का घेराव किया. उन्होंने पुलिस पर घुरेहटा में हुए आपसी विवाद पर कार्रवाई करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. इसके अलावा आदिवासी समाज की मांग है कि, उनके द्वारा दर्ज कराए गए अन्य कई मुकदमों पर भी कार्रवाई की जाए. जिस पर पुलिस ने 7 दिनों के भीतर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
दरअसल, घुरेहटा गांव में आपसी विवाद के बाद एक आदिवासी परिवार ने थाने में एससी, एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस के द्वारा मामले में अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. वहीं अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं. इसके अलाव थानों में दर्ज अन्य कई मामले ऐसे हैं, जिसमें अपराधियों के द्वारा फरियादियों को जान से मारने की धमकी तक दी जा रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है.
थाने का घेराव करने पहुंचे आदिवासियों का कहना है कि, जिले में दलितों के साथ अपराध बढ़ता जा रहा है, फिर भी पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है. इसी की चलते उन्होंने थाने का घेराव किया है. पुलिस अगर 7 दिनों के भीतर अपराधियों की धरपकड़ नहीं करती है तो, मध्यप्रदेश सहित प्रयागराज और छत्तीसगढ़ के आदिवासी एकत्रित होकर समूचे रीवा जिले में धरना देंगे.