रीवा। संजय गांधी अस्पताल के सर्जरी विभाग के आईसीयू वॉर्ड में तीन ऐसे घायल मरीज भर्ती हैं, जिनके परिजन का पता तक नहीं है. अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. अचेत होने की वजह से घायलों के परिजनों का पता नहीं चल पाया है.
बताया गया कि जिले के विभिन्न स्थानों से संबंधित घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा भर्ती कराया गया. एंबुलेंस के चिकित्सक एवं पायलट को जब घायल मिले तो वह पूरी तरह से लहूलुहान एवं अचेत अवस्था में थे. उनके पास ऐसे किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं थे, जिसके कारण उनकी पहचान हो पाए. यही कारण हैं कि घायलों का ना तो नाम ही पता चल पाया.
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक संबंधित घायलों की फोटो जिले के समस्त थाने में भिजवा दी गई है. इसके बाद भी संबंधित अज्ञात घायलों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. आईसीयू वार्ड में भर्ती अज्ञात घायलों में से दो घायल तो ऐसे हैं जो कि 4 अगस्त एवं 17 अगस्त से अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि एक घायल को 7 सितंबर को एसजीएमएच लाया गया है.