ETV Bharat / state

मोहन सरकार करेगी हाथों हाथ रजिस्ट्री, मध्य प्रदेश में जमीन जायदाद के नए नियम - MP REGISTRY NEW GUIDELINE

मध्यप्रदेश में नए साल में लोगों को सुविधाएं देने के लिए कई नियमों में परिवर्तन होने जा रहा है. रजिस्ट्री भी झटपट होगी.

MP registry new guideline
मध्यप्रदेश में हाथोंहाथ होगी रजिस्ट्री (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 17 hours ago

Updated : 17 hours ago

भोपाल: मध्यप्रदेश में मोहन यादव सरकार ने जमीन-मकान की खरीद-फरोख्त करने वालों को सौगात दी है. नए साल से मध्यप्रदेश में रजिस्ट्री के नियमों में बदलाव हो रहा है. अब जमीन या मकान खरीदने व बेचने वालों को रजिस्ट्री कराने के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय की लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं. ऑनलाइन आवेदन करते ही उपभोक्ताओं को तत्काल स्लॉट मिलेगा और हाथोंहाथ रजिस्ट्री करा सकेंगे. इसके लिए उपभोक्ताओं को मामूली चार्ज देना पड़ेगा. प्रक्रिया पूरी होते ही उपभोक्ता के पास रजिस्ट्री की पीडीएफ भी उसी दिन भेज दी जाएगी.

रजिस्ट्री की प्रक्रिया भी आसान और फीस भी कम

अभी तक मध्यप्रदेश में रजिस्ट्री कराने की प्रक्रिया थोड़ी जटिल है. पहले स्लॉट के लिए मशक्कत करनी पड़ती है. स्लॉट मिलने के बाद रडिस्ट्रार ऑफिस में भारी भीड़ का सामना करना पड़ता है. कई घंटे भीड़ में लाइन में लगने के बाद ये काम हो पाता है. इसमें कई बार तो सुबह से लेकर शाम तक रजिस्ट्री कराने में बीत जाता है. रजिस्ट्री हो भी जाती है तो तक्काल इसकी कॉपी नहीं मिलती. लोगों की समस्याओं को देखते हुए मोहन यादव सरकार ने रजिस्ट्री कराने की प्रक्रिया बेहद आसान कर दी है. खास बात ये है कि तत्काल रजिस्ट्री होने की फीस भी अन्य राज्यों की तुलना में मध्यप्रदेश में बेहद कम रखी गई है. मध्यप्रदेश में तत्काल रजिस्ट्री के लिए उपभोक्ताओं को 3 हजार रुपये तक अधिक खर्च करना पड़ेगा.

तत्काल रजिस्ट्री के लिए तैनात रहेंगे 5 रजिस्ट्रार

मध्यप्रदेश में वर्तमान में दो प्रकार से रजिस्ट्री होती है. पहला पंजीयन कार्यालय में एक दिन पहले स्लॉट बुक करने के बाद अगले दिन दो गवाहों के साथ क्रेता और विक्रेता को उपस्थित रहना होता है. दूसरा तरीका ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक दिन पहले स्लॉट बुक करना होता है. फिर दूसरे दिन संपदा 2 पोर्टल के जरिए ऑनलाइन क्रेता और विक्रेता को एक जगह से ही जुड़ना होता है. अब इन झंझटों से लोगों को छुटकारा मिलेगा. इसके लिए पंजीयन कार्यालय में एक अलग से टीम बनाई जा रही है. जहां शुरुआत में तत्काल रजिस्ट्री के लिए 5 रजिस्ट्रार नियुक्त किए जाएंगे. हालांकि बाद में रजिस्ट्री की संख्या बढ़ने पर स्टाफ में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी. इसमें उपभोक्ताओं को ऑनलाइन आवेदन करते ही स्लॉट बुक हो जाएगा और संबंधित व्यक्ति पंजीयन कार्यालय में पहुंचकर हाथों-हाथ रजिस्ट्री हो सकेगी.

दुनिया के किसी भी कोने से करा सकेंगे रजिस्ट्री

वरिष्ठ जिला पंजीयक स्वपनेश शर्मा ने बताया "वर्तमान में ऑनलाइन रजिस्ट्री की व्यवस्था है. जिसमें लोग कहीं भी बैठकर ऑनलाइन जुड़कर रजिस्ट्री करा सकते हैं. अब एक दिन में रजिस्ट्री कराने की सुविधा मिलने से दुनिया के किसी भी देश में बैठकर उसी दिन रजिस्ट्री कराई जा सकेगी. हालांकि अभी सेटअप डेवलप किया जा रहा है. इसमें अभी दो से 3 महीने का समय लग सकता है.

भोपाल: मध्यप्रदेश में मोहन यादव सरकार ने जमीन-मकान की खरीद-फरोख्त करने वालों को सौगात दी है. नए साल से मध्यप्रदेश में रजिस्ट्री के नियमों में बदलाव हो रहा है. अब जमीन या मकान खरीदने व बेचने वालों को रजिस्ट्री कराने के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय की लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं. ऑनलाइन आवेदन करते ही उपभोक्ताओं को तत्काल स्लॉट मिलेगा और हाथोंहाथ रजिस्ट्री करा सकेंगे. इसके लिए उपभोक्ताओं को मामूली चार्ज देना पड़ेगा. प्रक्रिया पूरी होते ही उपभोक्ता के पास रजिस्ट्री की पीडीएफ भी उसी दिन भेज दी जाएगी.

रजिस्ट्री की प्रक्रिया भी आसान और फीस भी कम

अभी तक मध्यप्रदेश में रजिस्ट्री कराने की प्रक्रिया थोड़ी जटिल है. पहले स्लॉट के लिए मशक्कत करनी पड़ती है. स्लॉट मिलने के बाद रडिस्ट्रार ऑफिस में भारी भीड़ का सामना करना पड़ता है. कई घंटे भीड़ में लाइन में लगने के बाद ये काम हो पाता है. इसमें कई बार तो सुबह से लेकर शाम तक रजिस्ट्री कराने में बीत जाता है. रजिस्ट्री हो भी जाती है तो तक्काल इसकी कॉपी नहीं मिलती. लोगों की समस्याओं को देखते हुए मोहन यादव सरकार ने रजिस्ट्री कराने की प्रक्रिया बेहद आसान कर दी है. खास बात ये है कि तत्काल रजिस्ट्री होने की फीस भी अन्य राज्यों की तुलना में मध्यप्रदेश में बेहद कम रखी गई है. मध्यप्रदेश में तत्काल रजिस्ट्री के लिए उपभोक्ताओं को 3 हजार रुपये तक अधिक खर्च करना पड़ेगा.

तत्काल रजिस्ट्री के लिए तैनात रहेंगे 5 रजिस्ट्रार

मध्यप्रदेश में वर्तमान में दो प्रकार से रजिस्ट्री होती है. पहला पंजीयन कार्यालय में एक दिन पहले स्लॉट बुक करने के बाद अगले दिन दो गवाहों के साथ क्रेता और विक्रेता को उपस्थित रहना होता है. दूसरा तरीका ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक दिन पहले स्लॉट बुक करना होता है. फिर दूसरे दिन संपदा 2 पोर्टल के जरिए ऑनलाइन क्रेता और विक्रेता को एक जगह से ही जुड़ना होता है. अब इन झंझटों से लोगों को छुटकारा मिलेगा. इसके लिए पंजीयन कार्यालय में एक अलग से टीम बनाई जा रही है. जहां शुरुआत में तत्काल रजिस्ट्री के लिए 5 रजिस्ट्रार नियुक्त किए जाएंगे. हालांकि बाद में रजिस्ट्री की संख्या बढ़ने पर स्टाफ में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी. इसमें उपभोक्ताओं को ऑनलाइन आवेदन करते ही स्लॉट बुक हो जाएगा और संबंधित व्यक्ति पंजीयन कार्यालय में पहुंचकर हाथों-हाथ रजिस्ट्री हो सकेगी.

दुनिया के किसी भी कोने से करा सकेंगे रजिस्ट्री

वरिष्ठ जिला पंजीयक स्वपनेश शर्मा ने बताया "वर्तमान में ऑनलाइन रजिस्ट्री की व्यवस्था है. जिसमें लोग कहीं भी बैठकर ऑनलाइन जुड़कर रजिस्ट्री करा सकते हैं. अब एक दिन में रजिस्ट्री कराने की सुविधा मिलने से दुनिया के किसी भी देश में बैठकर उसी दिन रजिस्ट्री कराई जा सकेगी. हालांकि अभी सेटअप डेवलप किया जा रहा है. इसमें अभी दो से 3 महीने का समय लग सकता है.

Last Updated : 17 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.