रीवा। कोरोना काल में जहां महामारी तबाही मचा रही है. तो दूसरी ओर बेसहारा और गरीब भूख से परेशान है. ऐसे में रीवा के युवाओं की टोली कोरोना काल के दौर में गरीबों और जरुरतमंदों को भोजन खिला रही है. हर दिन युवाओं की टीम मैदान में निकल कर ऐसे लोगों की सेवा में जुट जाती है. यहीं नहीं इन युवाओं ने रीवा को कोरोना मुक्त करने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए यह टीम कोरोना संक्रमित लोगों के घरों को हर दिन सैनिटाइज करती है. वहीं पुलिस प्रशासन का भी सहयोग कर रही है. रोको-टोको अभियान में पुलिस का सहयोग कर रही है.
कोरोना काल में गरीबों का पेट भर रहे युवा
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते कहर से हर कोई परेशान है, चाहे वो अमीर हो या गरीब, अमीर तो अपने भोजन की व्यवस्था कर लेते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को है, जो रोज कमा खाकर अपना पेट पालते हैं. शहर में कई समाजसेवी और विभिन्न संगठनों के लोग है जो लोगों की अलग-अलग तरह से मदद कर रहे हैं, कोई कच्चा अनाज बांट रहा है तो कोई पका भोजन, सबका उद्देश्य यही है कि इस संकट की घड़ी में कोई भी गरीब परिवार भूखा नहीं रहे, ऐसा करने का बीड़ा कुछ युवाओं ने भी उठाया है, जो लगातार शहर में घूम घूम कर गरीबों और फुटपाथ पर रहने वालों को भोजन के पैकेट बांट रहे हैं जिससे वो भूखे न रहे.
संक्रमित व्यक्तियों के घर को सेनेटाइज कर रहे यह युवा
विंध्य क्षेत्र की लोकप्रिय भाषा बघेली में लोगों का मनोरंजन करने वाले युवा कलाकार राज द्विवेदी और उनके कुछ युवा साथी लगातार वार्डों में घूम घूम कर लोगों को भोजन और मास्क बांटने का काम कर रहे है इसके साथ ही इस युवा टीम के द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के घर में सेनिटाइज़र का छिड़काव करने का काम भी किया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही राज द्विवेदी कोरोना संक्रमित भी हो गए थे. लेकिन उनके हौसलों में कोई कमी नहीं आई और ये काम रुका नहीं, उनके साथी भी इस काम को अंजाम दे रहे थे. अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एक बार फिर वो अपने साथियों के साथ लोगों की मदद करने के काम में जुट गए हैं और जरूरतमंदों को भोजन बांट रहे है.