रीवा। शहर के वार्ड क्रमांक 23 और 24 में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिससे यहां के लोगों और राहगीरों को कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. सड़क के किनारे कचरा पड़ा होने चलते यहां से गुजरने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद अभी तक नगर निगम ने कचरे को नहीं हटाया है.
![Dirt in the ward number 23 and 24 of Rewa city](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7533543_1011_7533543_1591628440160.png)
कोरोना के संक्रमण काल में देशभर में साफ- सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. लेकिन रीवा शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. गंदगी से सांस लेना भी दूभर हो गया है. जिम्मेदार अधिकारियों से 15 दिन पहले शिकायत करने के बावजूद भी निगम प्रशासन द्वारा अभी तक सड़कों से कचरा नहीं हटाया गया.
इन इलाकों में रहने वाले लोगों का कहना है कि, सड़कों पर कचरा जमा होने की खबर जिम्मेदार अधिकारियों को दे दी गई है, लेकिन 15 दिन से अधिक का वक्त बीत जाने के बावजूद अभी तक इन इलाकों की सफाई नहीं कराई गई है. जिससे वो गंदगी में रहने को मजबूर हैं. क्षेत्र में बारिश का पानी भी एकत्रित हो जाता है. जिसके कारण संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना रहता है.