ETV Bharat / state

समस्याओं को लेकर विधायक ने छुए बिजली कर्मचारी के पैर, 4 दिन में दूसरी बार धरना देने पहुंचे

रीवा जिले की मऊगंज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक प्रदीप पटेल 4 दिन के अंदर दोबारा बिजली दफ्तर में धरना देने पहुंच गए. इसके बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया.

MLA touches feet of electrician
समस्याओं को लेकर विधायक ने छुए बिजली कर्मचारी के पैर
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 3:24 PM IST

रीवा। जिले की मऊगंज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक प्रदीप पटेल 4 दिन के अंदर दोबारा बिजली दफ्तर में धरना देने पहुंच गए. इसके बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने विधायक को मनाने की कोशिश भी की. इस दौरान विधायक ने कार्य की प्रगति को लेकर बिजली कर्मचारी के पैर भी छू लिए और कहा कि उनके क्षेत्र की समस्याों का जल्द निराकरण किया जाए, इसके बाद ही वो धरना खत्म करेंगे.

विधायक ने छुए बिजली कर्मचारी के पैर

4 दिन में दूसरी बार धरना

कोरोना संकटकाल में जहां लोग अपनी परेशानियों से जूझ रहे हैं, वहीं लोगों की परेशानियों को लेकर जनप्रतिनिधि भी मोर्चे पर देखे जा रहे हैं. ताजा मामला सामने आया है रीवा जिले की मऊगंज विधानसभा क्षेत्र से, जहां बिजली की समस्या को लेकर भाजपा विधायक प्रदीप पटेल अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन पर उतर आए हैं. बीजेपी विधायक अपनी मांगो को लेकर 4 दिनों के भीतर दूसरी बार विद्युत विभाग के जिला कार्यालय पहुंच गए और धरने पर बैठ गए.

विधायक ने कर्मचारी के छुए पैर

धरने के दौरान जब अधिकारी और कर्मचारी विधायक को मनाने पहुंचे तो विधायक प्रदीप पटेल ने जल्दी काम पूरा करवाने की मांग करते हुए विद्युत विभाग के कर्मचारी के पैर भी छू लिए. दरअसल मऊगंज विधानसभा क्षेत्र की बिजली समस्या को लेकर 4 दिन पहले ही भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने विद्युत विभाग के जिला कार्यालय में धरना दिया था. जहां पर अधिकारियों के द्वारा उन्हें 3 दिन के अंदर काम पूरा करने का आश्वासन दिया था. 3 दिन में काम पूरा नहीं होने पर चौथे दिन फिर से बीजेपी विधायक बिजली विभाग के दफ्तर जा पहुंचे और धरना देने लगे.

देसी भाषा में सांसद केपी यादव ने क्षेत्रवासियों को किया वैक्सीनेशन के लिए जागरुक: बोले- जरूर लगवाएं टीका

4 दिन पहले दे चुके हैं धरना

बताया जा रहा है कि 4 दिन पहले दिए गए धरने के दौरान विधायक प्रदीप पटेल ने बिजली विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र की कई समस्याओं पर चर्चा की थी. जिसका निराकरण कराने को लेकर अधिकारियों ने उन्हें 3 दिनोें का आश्वासन भी दिया था. 3 दिन बीत जाने के बाद जब विधायक के क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ, तो वह फिर चौथे दिन बिजली कार्यालय पहुंच गए.

रीवा। जिले की मऊगंज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक प्रदीप पटेल 4 दिन के अंदर दोबारा बिजली दफ्तर में धरना देने पहुंच गए. इसके बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने विधायक को मनाने की कोशिश भी की. इस दौरान विधायक ने कार्य की प्रगति को लेकर बिजली कर्मचारी के पैर भी छू लिए और कहा कि उनके क्षेत्र की समस्याों का जल्द निराकरण किया जाए, इसके बाद ही वो धरना खत्म करेंगे.

विधायक ने छुए बिजली कर्मचारी के पैर

4 दिन में दूसरी बार धरना

कोरोना संकटकाल में जहां लोग अपनी परेशानियों से जूझ रहे हैं, वहीं लोगों की परेशानियों को लेकर जनप्रतिनिधि भी मोर्चे पर देखे जा रहे हैं. ताजा मामला सामने आया है रीवा जिले की मऊगंज विधानसभा क्षेत्र से, जहां बिजली की समस्या को लेकर भाजपा विधायक प्रदीप पटेल अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन पर उतर आए हैं. बीजेपी विधायक अपनी मांगो को लेकर 4 दिनों के भीतर दूसरी बार विद्युत विभाग के जिला कार्यालय पहुंच गए और धरने पर बैठ गए.

विधायक ने कर्मचारी के छुए पैर

धरने के दौरान जब अधिकारी और कर्मचारी विधायक को मनाने पहुंचे तो विधायक प्रदीप पटेल ने जल्दी काम पूरा करवाने की मांग करते हुए विद्युत विभाग के कर्मचारी के पैर भी छू लिए. दरअसल मऊगंज विधानसभा क्षेत्र की बिजली समस्या को लेकर 4 दिन पहले ही भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने विद्युत विभाग के जिला कार्यालय में धरना दिया था. जहां पर अधिकारियों के द्वारा उन्हें 3 दिन के अंदर काम पूरा करने का आश्वासन दिया था. 3 दिन में काम पूरा नहीं होने पर चौथे दिन फिर से बीजेपी विधायक बिजली विभाग के दफ्तर जा पहुंचे और धरना देने लगे.

देसी भाषा में सांसद केपी यादव ने क्षेत्रवासियों को किया वैक्सीनेशन के लिए जागरुक: बोले- जरूर लगवाएं टीका

4 दिन पहले दे चुके हैं धरना

बताया जा रहा है कि 4 दिन पहले दिए गए धरने के दौरान विधायक प्रदीप पटेल ने बिजली विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र की कई समस्याओं पर चर्चा की थी. जिसका निराकरण कराने को लेकर अधिकारियों ने उन्हें 3 दिनोें का आश्वासन भी दिया था. 3 दिन बीत जाने के बाद जब विधायक के क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ, तो वह फिर चौथे दिन बिजली कार्यालय पहुंच गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.