रीवा। एक हाई प्रोफाइल स्कूल की शिक्षिकाओं ने अपने ही स्कूल के प्रिसिंपल पर संगीन आरोप लगाए है. स्कूल की दर्जनभर महिला अध्यापकों ने प्रिंसिपल पर मासिक धर्म का सबूत मांगने और डबल मीनिंग शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है.
रीवा का ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर विवादों में है. स्कूल के प्रिसिंपल पर कई शिक्षिकाओं ने लैगिंग उत्पीड़न का आरोप लगाया है. शिक्षिकाओं ने प्रिंसिपल फादर मार्टिन वीसी पर महिलाओं से मासिक धर्म का सबूत मांगने, डॉक्टर से वेरिफाई कराने और गर्भवती शिक्षिकाओं से पहले अप्रूवल लेने जैसी मांगों का आरोप लगाया है. इसके अलावा शिक्षिकाओं ने रात में स्कूल बुलाने और डबल मीनिंग शब्दों का उपयोग करने का भी प्राचार्य पर आरोप लगाया है.
वहीं एक शिक्षिका का आरोप है कि उसे इतना प्रताड़ित किया गया की उसका बच्चा पेट में ही मर गया. प्राचार्य गर्भवती महिलाओं को भी नहीं छोड़ते हैं, वे उन्हें भी घंटों खड़ा करवाकर क्लास लेने के लिए मजबूर करते हैं. जिसके बाद स्कूल की शिक्षिकाएं प्रिंसिपल के खिलाफ लामबंद हुईं. उन्होंने महिला बाल विकास और कमिश्नर से मामले की शिकायत की है. मामले की गंभीरता देखते हुए तत्काल जांच करने के आदेश दिए है. इस मामले में कमिश्नर अशोक कुमार भार्गव का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी