रीवा। कोरोना के इस काल में हर सक्षम व्यक्ति मदद करने के लिए आगे आ रहा है. कोई पैसों से मदद कर रहा है, तो कोई मैदान में उतर कर लोगों का सहयोग कर रहा है. कोरोना के बुरे दौर में कोई भी मदद करने में पीछे नहीं हट रहा है. जिले के सन ऑफ रीवा भी लोगों की ऑनलाइन मदद कर रहे है. इन सन ऑफ रीवा घर पर रहकर मोबाइल फोन के माध्यम से जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. सरदार परमजीत सिंह ने अपने मोबाइल फोन में एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अपने साथियों को जोड़ने के बाद गरीब और परेशान लोगों की तलाश शुरू कर दी. दोस्तों की मदद से ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. जिसके कारण अब उनके प्रशंसकों की सूची भी बढ़ने लगी है. लोगों ने मददगार सरदार परमजीत सिंह को सोनू सूद की संज्ञा भी दे डाली है.
- सन ऑफ रीवा बने जिले के 'सोनू सूद'
लोगों तक मदद पहुंचाने का जज्बा दिखाते हुए अब सन ऑफ रीवा परमजीत सिंह डंग ने भी लोगों की मुश्किलों को आसान करने के लिए काम शुरू कर दिया है. परमजीत सिंह अपने पिता कमलजीत सिंह डंग की प्रेरणा से कोरोना वायरस के इस संकट काल में लोगों का मसीहा बनकर उन तक मदद पहुंचाने के लिए अपनी कोशिशों में जुटे हुए हैं. जिसके कारण उनके प्रशंसकों की फेहरिस्त भी लंबी होती जा रही है. लोगों ने उन्हें सोशल साइट्स में बधाई के माध्यम से रीवा का सोनू सूद भी बना दिया है.
- दिन-रात जरूरतमंदों की मदद कर रहे परमजीत सिंह
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते हर वर्ग प्रभावित है. ऐसे में सन ऑफ रीवा परमजीत सिंह डंग ने लोगों की हर संभव मदत करने का जिम्मा उठाया है. रोजाना वह सुबह से लेकर देर रात तक निस्वार्थ जरूरतमंदों की सेवा में लगे हुए है. उनके इस सेवा भाव को लेकर लोग अब इनकी काफी प्रशंसा भी कर रहे है. परमजीत का कहना है कि हमारे कारण दूसरे शहर के लोग रीवा में इलाज करवाने आ रहे है, यही हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धी है.
जानिए एमपी की लेडी सोनू सूद 'वंदना तेकाम' बनी किसकी मसीहा?
- ऑक्सीजन, इंजेक्शन, दवा सहित एंबुलेंस तक की व्यवस्था
कोरोना के इस संकट काल में जहां लोग अस्पताल में भर्ती होने के लिए काफी जद्दोजहद कर रहे हैं. ऑक्सीजन, इंजेक्शन और दवा सहित गरीबों को खाने की आवश्यकता उन्हें परेशान कर रही है. ऐसे में उन बेबस लोगों तक मदद पहुंचाने में परमजीत सिंह लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं. किसी मरीज को भर्ती कराने से लेकर दवाई, ऑक्सीजन, एंबुलेंस या फिर कोइ अन्य सहायता हो परमजीत लोगों मदद करने से पीछे नहीं हट रहे है.
- व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मदद पहुंचाने की मुहिम
परमजीत सिंह का कहना है कि कोरोना के इस दौर में जब लोगों की परेशानी को उन्होंने महसूस किया, तो अपने दोस्तों से बातचीत करते हुए उन्होंने व्हाट्सएप में एक ग्रुप बनाया और उसी ग्रुप के माध्यम से दूर-दराज के लोगों तक मदद पहुंचाने के प्रयास में जुट गए. परमजीत कहते है कि रीवा जिले सहित अन्य जिलों के बाहर से अनजान लोग मदद की उम्मीद लिए जब उन्हें फोन करते हैं, तो उनका भी दिल भर आता है और तत्काल उनकी मदद करने के लिए वह अपना जी जान लगाकर आगे आ जाते हैं. परमजीत ने इटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उनका यह प्रयास तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी सांसे रहेगी.
क्राउडफंडिंग के जरिये जरूरतमंदों को मिल रही मदद
- फोन के माध्यम से कर रहे लोगों की मदद
कोरोना संक्रमण के साथ-साथ लॉकडाउन के इस दौर में जहां लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. ऐसे में अपने घर के अंदर रहते हुए मात्र फोन में संपर्क करते हुए यह लोगों तक सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं. सरदार परमजीत सिंह ने अस्पताल आने-जाने वालों से लेकर समस्याओं से ग्रसित अन्य लोगों की मदद के लिए भी कोशिशें कर रहे है. उनके इस कार्य मे जिला प्रशासन भी उनके साथ है.