ETV Bharat / state

सीधी बस हादसाः '54' की मौत वाली सड़क पर कार्य प्रगति पर है - छुहिया घाटी

सीधी बस हादसे के लिए जिम्मेदार 2 संभागों को जोड़ने वाली छुहिया घाटी की जर्जर सड़क की मरम्मत का काम शुरु हो गया है. ये काम 6 मार्च तक चलेगा. इस दौरान छुहिया घाटी में भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.

repair work started in chuhiya ghati
जर्जर सड़क की मरम्मत शुरू
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 7:55 AM IST

Updated : Feb 24, 2021, 8:18 AM IST

रीवा। सीधी जिले के रामपुर नैकिन में हुए सड़क हादसे के बाद अब प्रशासन जाग गया है. हादसे के एक सप्ताह बीत जाने के बाद अब दो संभागों को जोड़ने वाली छुहिया घाटी में खस्ताहाल सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. रीवा और सीधी जिला प्रशासन ने सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. करीब 50 लाख रुपए की लागत से किए जा रहे सड़क निर्माण से लोगों को अब जाम से छुटकारा मिल जाएगा.

छुहिया घाटी की जर्जर सड़क की मरम्मत का काम शुरु

सीधी हादसे की जिम्मेदार जर्जर सड़कें

सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटन नहर में 1 सप्ताह पहले भयानक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 54 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई थी. हादसे का मुख्य कारण छुहिया घाटी की जर्जर सड़क को माना जा रहा है. ऐसे में उस सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.

हादसे से सबक: सीधी में वाहन चेकिंग के दौरान ताबड़तोड़ चालानी कार्रवाई जारी

हादसे के 5 दिन पहले से ही छुहिया घाटी में लंबा जाम लगा हुआ था. घाटी में लंबा जाम होने का मुख्य कारण था सड़क का जर्जर होना है. इस वजह से दो ट्रक घाटी की मोड़ में फंस गए और चार दिनों तक लंबा जाम लगा रहा. ऐसे में 60 से भी ज्यादा यात्रियों को लेकर सीधी से सतना जा रही 32 सीटर बस को मौत का रास्ता चुनना पड़ा. बस ड्राइवर ने अपना निर्धारित रुट बदला और जिस राह पर चला बस नहर में जा गिरी जिसमे 54 लोगो ने अपनी जान गवां दी.

repair work started in chuhiya ghati
मरम्मत का काम शुरू

आखिरी शव मिलने के बाद रेस्क्यू खत्म, सीधी हादसे में 54 की मौत

बस हादसे में हुई थी 54 लोगो की दर्दनाक मौत

सीधी में हुए दर्दनाक हादसे ने प्रदेश सहित देश को अंदर तक झकझोर कर रख दिया था. बस हादसे से लोगों की दिल पसीज गए. एक तरफ जहां प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान हादसे में अपनी पूरी नजर बनाए हुए रखे थे और प्राशनिक अधिकारियों से लगातार हादसे के बारे में जानकारी एकत्रित कर रहे थे. हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने दो मंत्रियों को घटना स्थल के लिए रवाना किया था तो वहीं देश के प्रधान मंत्री नारेंद्र मोदी ने भी हादसे को लेकर अपना दुख प्रकट किया था.

सीधी में 51 मौत! मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के पोंछे आंसू, बंधाया ढांढ़स

सीएम शिवराज ने लिया था एक्शन

हादसे के दूसरे ही दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घटना स्थल के लिए रवाना हुए और मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सहायता राशि प्रदान करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया था. घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रशासनिक अमला एक्टिव हुआ और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की गई. और अब घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद हादसे की जिम्मेदार छुहिया घाटी की जर्जर सड़क में मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है.

सीधी बस हादसे में सरकार अब तक तय नहीं कर पाई जवाबदेहीः अजय सिंह

छुहिया घाटी मार्ग को किया गया वन वे

गोविंदगढ़ स्थित छुहिया घाटी का करीब 8 किलोमीटर लंबे मार्ग में मरम्मत का कार्य MPRDC करा रहा है. इसमें तकरीबन 50 लाख रुपए के व्यय होने का अनुमान है. ये काम 6 मार्च तक चलेगा. इस दौरान छुहिया घाटी में भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. वहीं भारी वाहनों को रोकने के लिए गोविंदगढ़ और बघवार में बैरियर लगाए गए हैं, जहां पर पुलिस बल तैनात किया गया है. मरम्मत के दौरान बाइक फोर व्हीलर और यात्री वाहनों को वन वे ट्रैफिक का प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा भारी वाहनों को जिगना व गड्डी मार्ग से प्रवेश दिया जाएगा सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू होने के बाद अब लोगों ने भी राहत की सांस ली है.

रीवा। सीधी जिले के रामपुर नैकिन में हुए सड़क हादसे के बाद अब प्रशासन जाग गया है. हादसे के एक सप्ताह बीत जाने के बाद अब दो संभागों को जोड़ने वाली छुहिया घाटी में खस्ताहाल सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. रीवा और सीधी जिला प्रशासन ने सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. करीब 50 लाख रुपए की लागत से किए जा रहे सड़क निर्माण से लोगों को अब जाम से छुटकारा मिल जाएगा.

छुहिया घाटी की जर्जर सड़क की मरम्मत का काम शुरु

सीधी हादसे की जिम्मेदार जर्जर सड़कें

सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटन नहर में 1 सप्ताह पहले भयानक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 54 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई थी. हादसे का मुख्य कारण छुहिया घाटी की जर्जर सड़क को माना जा रहा है. ऐसे में उस सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.

हादसे से सबक: सीधी में वाहन चेकिंग के दौरान ताबड़तोड़ चालानी कार्रवाई जारी

हादसे के 5 दिन पहले से ही छुहिया घाटी में लंबा जाम लगा हुआ था. घाटी में लंबा जाम होने का मुख्य कारण था सड़क का जर्जर होना है. इस वजह से दो ट्रक घाटी की मोड़ में फंस गए और चार दिनों तक लंबा जाम लगा रहा. ऐसे में 60 से भी ज्यादा यात्रियों को लेकर सीधी से सतना जा रही 32 सीटर बस को मौत का रास्ता चुनना पड़ा. बस ड्राइवर ने अपना निर्धारित रुट बदला और जिस राह पर चला बस नहर में जा गिरी जिसमे 54 लोगो ने अपनी जान गवां दी.

repair work started in chuhiya ghati
मरम्मत का काम शुरू

आखिरी शव मिलने के बाद रेस्क्यू खत्म, सीधी हादसे में 54 की मौत

बस हादसे में हुई थी 54 लोगो की दर्दनाक मौत

सीधी में हुए दर्दनाक हादसे ने प्रदेश सहित देश को अंदर तक झकझोर कर रख दिया था. बस हादसे से लोगों की दिल पसीज गए. एक तरफ जहां प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान हादसे में अपनी पूरी नजर बनाए हुए रखे थे और प्राशनिक अधिकारियों से लगातार हादसे के बारे में जानकारी एकत्रित कर रहे थे. हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने दो मंत्रियों को घटना स्थल के लिए रवाना किया था तो वहीं देश के प्रधान मंत्री नारेंद्र मोदी ने भी हादसे को लेकर अपना दुख प्रकट किया था.

सीधी में 51 मौत! मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के पोंछे आंसू, बंधाया ढांढ़स

सीएम शिवराज ने लिया था एक्शन

हादसे के दूसरे ही दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घटना स्थल के लिए रवाना हुए और मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सहायता राशि प्रदान करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया था. घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रशासनिक अमला एक्टिव हुआ और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की गई. और अब घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद हादसे की जिम्मेदार छुहिया घाटी की जर्जर सड़क में मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है.

सीधी बस हादसे में सरकार अब तक तय नहीं कर पाई जवाबदेहीः अजय सिंह

छुहिया घाटी मार्ग को किया गया वन वे

गोविंदगढ़ स्थित छुहिया घाटी का करीब 8 किलोमीटर लंबे मार्ग में मरम्मत का कार्य MPRDC करा रहा है. इसमें तकरीबन 50 लाख रुपए के व्यय होने का अनुमान है. ये काम 6 मार्च तक चलेगा. इस दौरान छुहिया घाटी में भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. वहीं भारी वाहनों को रोकने के लिए गोविंदगढ़ और बघवार में बैरियर लगाए गए हैं, जहां पर पुलिस बल तैनात किया गया है. मरम्मत के दौरान बाइक फोर व्हीलर और यात्री वाहनों को वन वे ट्रैफिक का प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा भारी वाहनों को जिगना व गड्डी मार्ग से प्रवेश दिया जाएगा सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू होने के बाद अब लोगों ने भी राहत की सांस ली है.

Last Updated : Feb 24, 2021, 8:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.