ETV Bharat / state

72 घंटे तक कुकिंग करेंगी सैफ लता टंडन, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा नाम - guinness book of world record

रीवा जिले के होटल स्टार में सैफ लता टंडन ने कुकिंग मैराथन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मैदान में आ चुकी हैं. लगातार 72 घंटे तक कुकिंग कर वो अमेरिकन नागिरक के 68 घंटे का रिकॉर्ड तोड़ेंगी.

शैफः लता टंडन
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 8:07 PM IST

रीवा। कुकिंग मैराथन में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी शुरु हो गयी है. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए रीवा की सैफ लता टंडन मैदान में ताल ठोक रही हैं. लता को नया रिकॉर्ड बनाने के लिए 69 घंटे से ज्यादा समय तक लगातार कुकिंग करनी होगी.

लगातार 72 घंटे तक कुकिंग करेंगी सैफ लता टंडन

सैफ लता टंडन ने आज सुबह 9 बजे से होटल स्टार में कुकिंग करना शुरु कर दिया है. जो 6 सिंतबर तक बिना रुके 72 घंटे तक चलेगी. लता के इस कारनामे को देखने काफी लोग होटल पहुंच रहे हैं.

कार्यक्रम के आयोजक मोहित टण्डन ने बताया कि सैफ लता टंडन कुकिंग मैराथन के अमेरिका का 68 घंटे का रिकॉर्ड तोड़ेंगी. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मापदंड के अनुसार लता को हर घंटे पांच मिनट रेस्ट दिया जायेगा. हांलाकि, सैफ लता टंडन ने अमेरिका के कुकिंग मैराथन को तोड़ने और नया रिकॉर्ड बनाने की पहल शुरु कर दी है. अगर लता लगातार 72 घंटों तक कुंकिग करने में सफल हो जाती हैं तो वे नया कीर्तिमान बनायेंगी.

रीवा। कुकिंग मैराथन में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी शुरु हो गयी है. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए रीवा की सैफ लता टंडन मैदान में ताल ठोक रही हैं. लता को नया रिकॉर्ड बनाने के लिए 69 घंटे से ज्यादा समय तक लगातार कुकिंग करनी होगी.

लगातार 72 घंटे तक कुकिंग करेंगी सैफ लता टंडन

सैफ लता टंडन ने आज सुबह 9 बजे से होटल स्टार में कुकिंग करना शुरु कर दिया है. जो 6 सिंतबर तक बिना रुके 72 घंटे तक चलेगी. लता के इस कारनामे को देखने काफी लोग होटल पहुंच रहे हैं.

कार्यक्रम के आयोजक मोहित टण्डन ने बताया कि सैफ लता टंडन कुकिंग मैराथन के अमेरिका का 68 घंटे का रिकॉर्ड तोड़ेंगी. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मापदंड के अनुसार लता को हर घंटे पांच मिनट रेस्ट दिया जायेगा. हांलाकि, सैफ लता टंडन ने अमेरिका के कुकिंग मैराथन को तोड़ने और नया रिकॉर्ड बनाने की पहल शुरु कर दी है. अगर लता लगातार 72 घंटों तक कुंकिग करने में सफल हो जाती हैं तो वे नया कीर्तिमान बनायेंगी.

Intro:रीवा की बेटी विश्व रिकार्ड बनाने 72 घण्टे तक लगातार खाना बनाना शुरू किया ,हलवा -कढ़ी चावल से हुई शुरुआत।


Body:बचपन से कुकिंग बनाने का शौक रखने वाली रीवा की बेटी लता टंडन ने आज होटल स्टार में सुबह 9 से कुकिंग बनाना शुरू किया,जो 6 सितम्बर तक बिना रुके 72 घण्टे चलेगा। जो 68 घण्टे का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटेगा।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा जो मापदण्ड दिया गया उनके तहत प्रत्येक घण्टे के बाद 5 मिनट का उन्हें ब्रेक मिलेगा, साथ ही कई घण्टो तक कुकिंग का काम करने के बाद प्रत्येक घण्टे 5 मिनट को एक साथ काउंट करके भी ले सकते है।

लता टंडन खाना बनाने की शुरुआत हलवा व कढ़ी- चावल बनाकर की, इसके बाद लगातार अलग अलग व्यंजन बनाएगी।इसको देखने के लिए शहर के लोग पहुच रहे है।

बाइट- मोहित टण्डन, आयोजक प्रभारी



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.