ETV Bharat / state

Rewa Youth Murder: युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने लगाया दोस्त पर मर्डर का आरोप - दोस्त पर मर्डर का आरोप

रीवा में एक युवक की गोली मारकर हत्या से हड़कंप मच गया. यह युवक अपने दोस्तों के साथ बाजार गया था. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके दोस्त ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. एक युवक को हिरासत में लिया गया है.

Rewa Youth Murder
रीवा में युवक की गोली मारकर हत्या से हड़कंप
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 4:02 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 5:52 PM IST

रीवा में युवक की गोली मारकर हत्या से हड़कंप

रीवा। शहर के अमाहिया थाना क्षेत्र में युवक के हत्या की वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. युवक ने पहले अपने दोस्तों के साथ बाजार में गोलगप्पे खाए. इसके बाद दोस्त अमहिया स्थित उसे अपने घर ले गए. इसी दौरान किसी ने उसके पेट में कट्टा सटाकर गोली मार दी. घटना के बाद मृतक के दोस्त तत्काल उसे घायल अवस्था में प्राइवेट अस्पताल लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना से घबराए दोस्त उसे संजय गांधी अस्पताल ले गए और पर्चा बनवाकर डेड बॉडी अस्पताल में ही छोड़कर भाग गए.

एक युवक हिरासत में : हत्या की सूचना मिलते ही अमहिया थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच करते हुई घटनास्थल जाकर तब्दीश में जुट गई. वहीं घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने खुद पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए शहर के चारों और नाकेबंदी कराई. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. जिसकी निशानदेही पर पुलिस आरोपियो को पकड़ने के लिए जगह-जगह दाबिश दे रही है. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. परिजनों का आरोप है उसके दोस्त ने ही गोली मारकर हत्या की है.

ये खबरें भी पढ़ें...

चश्मदीद गवाह से पूछताछ : परिजनों का कहना है कि आरोपी शहर में घूमते रहे. पुलिस अगर तत्परता दिखाती तो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाता. वहीं, घटनाक्रम का एक चश्मदीद गवाह भी है.सत्यम मिश्रा नाम के युवक से पूछताछ की गई है. आरोप है कि अमहिया निवासी सुमित सिंह ने अपने घर पर ही विशाल के पेट में कट्टा सटाकर गोली मारी है. बताया गया है कि सभी आपस में मित्र थे. आपस में इनका क्या विवाद हुआ, इसकी जांच की जा रही है. मृतक विशाल मिश्रा बिछिया थाना क्षेत्र का निवासी है. इस मामले में टीआई अरविंद सिंह राठौर का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच चल रही है.

रीवा में युवक की गोली मारकर हत्या से हड़कंप

रीवा। शहर के अमाहिया थाना क्षेत्र में युवक के हत्या की वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. युवक ने पहले अपने दोस्तों के साथ बाजार में गोलगप्पे खाए. इसके बाद दोस्त अमहिया स्थित उसे अपने घर ले गए. इसी दौरान किसी ने उसके पेट में कट्टा सटाकर गोली मार दी. घटना के बाद मृतक के दोस्त तत्काल उसे घायल अवस्था में प्राइवेट अस्पताल लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना से घबराए दोस्त उसे संजय गांधी अस्पताल ले गए और पर्चा बनवाकर डेड बॉडी अस्पताल में ही छोड़कर भाग गए.

एक युवक हिरासत में : हत्या की सूचना मिलते ही अमहिया थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच करते हुई घटनास्थल जाकर तब्दीश में जुट गई. वहीं घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने खुद पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए शहर के चारों और नाकेबंदी कराई. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. जिसकी निशानदेही पर पुलिस आरोपियो को पकड़ने के लिए जगह-जगह दाबिश दे रही है. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. परिजनों का आरोप है उसके दोस्त ने ही गोली मारकर हत्या की है.

ये खबरें भी पढ़ें...

चश्मदीद गवाह से पूछताछ : परिजनों का कहना है कि आरोपी शहर में घूमते रहे. पुलिस अगर तत्परता दिखाती तो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाता. वहीं, घटनाक्रम का एक चश्मदीद गवाह भी है.सत्यम मिश्रा नाम के युवक से पूछताछ की गई है. आरोप है कि अमहिया निवासी सुमित सिंह ने अपने घर पर ही विशाल के पेट में कट्टा सटाकर गोली मारी है. बताया गया है कि सभी आपस में मित्र थे. आपस में इनका क्या विवाद हुआ, इसकी जांच की जा रही है. मृतक विशाल मिश्रा बिछिया थाना क्षेत्र का निवासी है. इस मामले में टीआई अरविंद सिंह राठौर का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच चल रही है.

Last Updated : Jul 19, 2023, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.