ETV Bharat / state

रीवा में युवक ने चालान कटने पर दिये 2 हजार के नोट, पुलिस ने लेने से किया इनकार - रीवा में हेलमेट चेकिंग अभियान

रीवा एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया. एक युवक ने चालान कटने पर 2 हजार रुपये के नोट दिये, जिसे पुलिस ने लेने से इनकार कर दिया.

Traffic police helmet checking in Rewa
रीवा में यातायात पुलिस हेलमेट चेकिंग
author img

By

Published : May 27, 2023, 9:02 PM IST

Updated : May 27, 2023, 10:13 PM IST

रीवा में यातायात पुलिस हेलमेट चेकिंग

रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना चौराहे के पास यातायात पुलिस ने हेलमेट चेकिंग की. इस दौरान बिना हेलमेट के सड़क से गुजर रहे दो पहिया वाहन चालकों का वाहन रोककर उनपर चलानी कार्रवाई की गई. चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट एक बाइक चला रहे युवक पर पुलिस ने जब चलानी कार्रवाई की तो उसके पास मात्र 2 हजार का नोट था. युवक ने चालान कटवाने के लिए जब पुलिस कर्मियों को 2 हजार का नोट दिया तो उन्होंने नोट लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने युवक को खुल्ले पैसे न होने का हवाला देकर उसकी गाड़ी खड़ी करवाई और खुल्ले पैसे लेकर आने के लिए कहा.

2 हजार का नोट लेने से पुलिस ने किया इनकार: हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2 हजार का नोट 30 सितंबर 2023 के बाद चलन से बाहर करने की घोषणा की थी. लेकिन यह भी कहा गया था कि कोई भी व्यक्ति अपने पास रखे 2 हजार के नोट को 30 सितंबर के पहले बैंक में जाकर जमा कर सकता है या फिर नोटों की बदली कर सकता है. लेकिन, चलानी कार्रवाई के दौरान युवक ने जब 2 हजार का नोट पुलिस कर्मियों को दिया तो उन्होंने खुल्ले पैसे न होने के हवाला दिया और 2 हजार का नोट लेने से इनकार कर दिया.

युवक खुल्ले के लिए हुआ परेशान बाद में नोट बदलने गया बैंक: युवक को चलानी कार्रवाई करवाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. युवक के पास मात्र 2 हजार का नोट था. पुलिस ने 2 हजार का नोट लेने से इनकार किया. इसके बाद वह इधर उधर भटकता हुआ दिखाई दिया. बाद में युवक 2 हजार का नोट बदलवाने के लिए बैंक के लिए निकल गया. आरोप है कि यातायात पुलिस की टीम ने मात्र आम आदमियों पर ही चलानी कार्रवाई की, जबकि चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मी भी बीना हेलमेट की बाइक चालते हुए दिखाई दिए, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Bhopal News: राजधानी में यातायात मित्र योजना शुरू, ट्रैफिक व्यवस्था में होगा सुधार

मंडला में ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, बुलेट के साइलेंसर को बीच सड़क बुलडोजर से किया नष्ट

'नहीं रहे होंगे खुल्ले पैसे': हेलमेट चेकिंग के दौरान यातायात डीएसपी मनोज शर्मा ने बताया कि "पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हेलमेट चैकिंग अभियान लगाया और सिविल पुलिस थाने के पास बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चालकों पर चालान की कार्रवाई की गई. यातायात पुलिस की टीम ने बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चला रहे करीब 75 लोगों पर चलानी कार्रवाई की है. कार्रवाई सब के लिए है. अगर कोई इससे बचा है उस व्यक्ति को कोर्ट से समन भेजा जाएगा. युवक से 2 हजार का नोट न लेने के मसले पर डीएसपी ने पल्ला झाड़ लिया. खुल्ले पैसे न होने हवाला दे दिया." जबकि चालन काट रहे यातायात पुलिस कर्मी के हाथ में खुल्ले पैसे होने का वीडियो मीडिया के कैमरे में कैद हुआ है.

रीवा में यातायात पुलिस हेलमेट चेकिंग

रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना चौराहे के पास यातायात पुलिस ने हेलमेट चेकिंग की. इस दौरान बिना हेलमेट के सड़क से गुजर रहे दो पहिया वाहन चालकों का वाहन रोककर उनपर चलानी कार्रवाई की गई. चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट एक बाइक चला रहे युवक पर पुलिस ने जब चलानी कार्रवाई की तो उसके पास मात्र 2 हजार का नोट था. युवक ने चालान कटवाने के लिए जब पुलिस कर्मियों को 2 हजार का नोट दिया तो उन्होंने नोट लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने युवक को खुल्ले पैसे न होने का हवाला देकर उसकी गाड़ी खड़ी करवाई और खुल्ले पैसे लेकर आने के लिए कहा.

2 हजार का नोट लेने से पुलिस ने किया इनकार: हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2 हजार का नोट 30 सितंबर 2023 के बाद चलन से बाहर करने की घोषणा की थी. लेकिन यह भी कहा गया था कि कोई भी व्यक्ति अपने पास रखे 2 हजार के नोट को 30 सितंबर के पहले बैंक में जाकर जमा कर सकता है या फिर नोटों की बदली कर सकता है. लेकिन, चलानी कार्रवाई के दौरान युवक ने जब 2 हजार का नोट पुलिस कर्मियों को दिया तो उन्होंने खुल्ले पैसे न होने के हवाला दिया और 2 हजार का नोट लेने से इनकार कर दिया.

युवक खुल्ले के लिए हुआ परेशान बाद में नोट बदलने गया बैंक: युवक को चलानी कार्रवाई करवाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. युवक के पास मात्र 2 हजार का नोट था. पुलिस ने 2 हजार का नोट लेने से इनकार किया. इसके बाद वह इधर उधर भटकता हुआ दिखाई दिया. बाद में युवक 2 हजार का नोट बदलवाने के लिए बैंक के लिए निकल गया. आरोप है कि यातायात पुलिस की टीम ने मात्र आम आदमियों पर ही चलानी कार्रवाई की, जबकि चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मी भी बीना हेलमेट की बाइक चालते हुए दिखाई दिए, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Bhopal News: राजधानी में यातायात मित्र योजना शुरू, ट्रैफिक व्यवस्था में होगा सुधार

मंडला में ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, बुलेट के साइलेंसर को बीच सड़क बुलडोजर से किया नष्ट

'नहीं रहे होंगे खुल्ले पैसे': हेलमेट चेकिंग के दौरान यातायात डीएसपी मनोज शर्मा ने बताया कि "पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हेलमेट चैकिंग अभियान लगाया और सिविल पुलिस थाने के पास बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चालकों पर चालान की कार्रवाई की गई. यातायात पुलिस की टीम ने बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चला रहे करीब 75 लोगों पर चलानी कार्रवाई की है. कार्रवाई सब के लिए है. अगर कोई इससे बचा है उस व्यक्ति को कोर्ट से समन भेजा जाएगा. युवक से 2 हजार का नोट न लेने के मसले पर डीएसपी ने पल्ला झाड़ लिया. खुल्ले पैसे न होने हवाला दे दिया." जबकि चालन काट रहे यातायात पुलिस कर्मी के हाथ में खुल्ले पैसे होने का वीडियो मीडिया के कैमरे में कैद हुआ है.

Last Updated : May 27, 2023, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.