रीवा। जिले के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक के साथ मारपीट का video social media पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसके बाद पीड़ित युवक ने थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर अब पुलिस के द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है. (Miscreants beat student upside down with a stick)
12वीं कक्षा का छात्र है पीड़ितः मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों के द्वारा स्कूल से घर लौट रहे छात्र से शराब के लिए पैसे की मांग की गई. जब छात्र ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो फिर उसके साथ तालिबानी तरीके से बेरहमी (Ruthlessness) के साथ मारपीट की गई. 12वीं के छात्र के साथ बदमाशों द्वारा की गई इस जाहिलाना हरकत का Video भी वायरल हो गया है. जवा थाना क्षेत्र के शासकीय मॉडल स्कूल में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र स्कूल की पढ़ाई समाप्त करके अपने घर जा रहा था. तभी रास्ते में वहां खड़े कुछ बदमाशों ने उसे रोक लिया और शराब के लिए पैसों की मांग करने लगे. छात्र ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों के द्वारा पहले तो उसके साथ गाली-गलौच की गई. इसके पश्चात उसे उल्टा करके डंडे से जमकर पीटा गया. इस दौरान छात्र बार-बार मॉफ करने की दुहाई दे रहा था. इसके बावजूद भी बदमाशों का दिल नहीं पसीज रहा था. बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद छात्र सीधे थाने पहुंचा और अपने साथ हुई हैवानियत की दास्तान पुलिस को सुनाई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. (victim is a class 12 student)