रीवा। बस हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तालाश की जा रही है. घायलों ने बताया कि बस जैसे ही दामोदर गढ़ के पहाड़ पर पहुंची तो ड्राइवर ने सभी श्रद्धालुओ को यह कर बस से नीचे उतार दिया कि बस में ब्रेक कमजोर हैं. बस में सवार सभी 40 श्रद्धालुओं को नीचे उतारा गया. बस आगे बढ़ी. बाद में पैदल आ रहे श्रद्धालुओं को घाटी के आखिरी ढलान में दोबारा चढ़ाया गया. बस ने जैसे ही अपनी रफ्तार पकड़ी तो ब्रेक फेल हो गया. अनियांत्रित होकर बस नालेनुमा एक नदी में जा कर पलटी खा गई.
पुलिस ने रेस्क्यू किया : हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी श्रद्धालुओं को बस से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. बस में सवार सभी 40 श्रद्धालु सीधी जिले से अमहिलिया और पड़ोसी गांव के थे. सुबह तकरीबन 8 बजे वह अपने गांव से भगवान के दर्शन करने बस में सवार होकर निकले थे. सबसे पहले बढौरा पहुंचकर शिव मन्दिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए. इसके बाद सभी श्रद्धालु देवतालाब स्थिति शिव मन्दिर पहुंचे. यहां दर्शन कर देर रात दर्शनार्थी अपने गांव अमहिलिया सीधी के लिए बस में सवार होकर रवाना हुए.
ये खबरें भी पढ़ें... |
घायलों का इलाज जारी : घायलों का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे. एसडीओपी नवीन दुबे भी सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे घायलों का हाल जानें के बाद हादसे की जांच में जुट गए. सब इंस्पेक्टर नागेंद्र यादव ने बताया कि श्रद्धालुओ से भरी बस दर्शन कर देवतालाब से सीधी जिले के लिए रवाना हुई थी तभी दामोदर गढ़ पहाड़ के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई.