ETV Bharat / state

सतपाल महाराज के बेटे संग सात फेरे लेंगी रीवा की राजकुमारी, हरीद्वार में होगा विवाह - मध्यप्रदेश न्यूज

रीवा की राजकुमारी मोहिना सिंह आज उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत के साथ सात फेरे लेंगी. शादी के लिए हरिद्वार के बैरागी कैंप में विशाल मंडप सजाया गया है.

रीवा की राजकुमारी आज लेंगी सात फेरे
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 2:21 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 3:10 PM IST

रीवा। टीवी एक्ट्रेस और रीवा की राजकुमारी मोहिना सिंह आज शादी के बंधन में बंधने वाली है. मोहिना सिंह उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत के साथ हरिद्वार में सात फेरे लेंगी. सुयश और मोहिना के शादी के लिए हरिद्वार के बैरागी कैंप में विशाल मंडप सजाया गया है. बताया जा रहा है कि शादी में दोनों परिवारों के रिश्तेदार और करीबी शादी में शामिल होंगे.

रीवा की राजकुमारी आज लेंगी सात फेरे

मोहिना सिंह रियलिटी शो डांस इंडिया डांस से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद स्टार प्लस पर आने वाला शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मोहिना सिंह कार्तिक की बहन कीर्ति सिंघानिया के रोल में नजर आई थीं, जहां वे चर्चा में आईं. मोहिना टीवी के अलावा फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं. वो रेमो डिसूजा की फिल्म 'एबीसीडी एनी बडी कैन डांस' में नजर आ चुकी हैं.

Rewa Princess Mohena Singh will marry
रीवा की राजकुमारी आज लेंगी सात फेरे

मोहिना सिंह राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. वो रीवा के महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं और काफी रॉयल जिंदगी जीती हैं. मोहना ने इसी साल 8 फरवरी को सुयश से सगाई की थी. सगाई की रस्मों का आयोजन रीवा में हुआ था.

रीवा। टीवी एक्ट्रेस और रीवा की राजकुमारी मोहिना सिंह आज शादी के बंधन में बंधने वाली है. मोहिना सिंह उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत के साथ हरिद्वार में सात फेरे लेंगी. सुयश और मोहिना के शादी के लिए हरिद्वार के बैरागी कैंप में विशाल मंडप सजाया गया है. बताया जा रहा है कि शादी में दोनों परिवारों के रिश्तेदार और करीबी शादी में शामिल होंगे.

रीवा की राजकुमारी आज लेंगी सात फेरे

मोहिना सिंह रियलिटी शो डांस इंडिया डांस से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद स्टार प्लस पर आने वाला शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मोहिना सिंह कार्तिक की बहन कीर्ति सिंघानिया के रोल में नजर आई थीं, जहां वे चर्चा में आईं. मोहिना टीवी के अलावा फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं. वो रेमो डिसूजा की फिल्म 'एबीसीडी एनी बडी कैन डांस' में नजर आ चुकी हैं.

Rewa Princess Mohena Singh will marry
रीवा की राजकुमारी आज लेंगी सात फेरे

मोहिना सिंह राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. वो रीवा के महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं और काफी रॉयल जिंदगी जीती हैं. मोहना ने इसी साल 8 फरवरी को सुयश से सगाई की थी. सगाई की रस्मों का आयोजन रीवा में हुआ था.

Intro:रीवा राजघराने की राजकुमारी मोहिना सिंह आज शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.. इनका विवाह उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे सुरेश रावत के साथ उत्तराखंड के हरिद्वार में सात फेरे लेंगी..

Body:यह रिश्ता क्या कहलाता है की एक्टर और रीवा के महाराज पुष्पराज सिंह की इकलौती बेटी मोहिना सिंह अपने परिवार संघ उत्तराखंड के हरिद्वार चली गई है जहां मोहिना उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और अध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज की बहू बनेगी इनका विवाह सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत के साथ होने जा रहा है जहां दोनों परिवारों के रिश्तेदार और करीबी शादी में शामिल होंगे..


मोहिना राजघराने से ताल्लुक रखती हैं रीवा मध्य प्रदेश की राजकुमारी भी हैं.. मोहिना के पिता महाराजा पुष्पराज सिंह रीवा राजघराने के महाराज हैं वही महाराजा पुष्पराज सिंह की दो संतान जिसमें एक पुत्र और एक पुत्री हैं मोहिना के बड़े भाई कुंवर दिव्यराज सिंह जोकि सिरमौर क्षेत्र से विधायक भी हैं.. नृत्य में अत्यधिक रुचि रखने वाला रीवा का राजघराना की बेटी मोहिना बचपन से ही नृत्य कला से परिपूर्ण थी जिसके बाद पहली बार डांस इंडिया डांस के मंच में अपनी कला का प्रदर्शन किया था उसके बाद मोहिना यह रिश्ता क्या कहलाता है की एक महत्वपूर्ण अदाकारा के रूप में काफी वर्षों तक काम भी किया...
सूत्रों की मानें तो शादी के बंधन में बंधने के बाद मोहिना टीवी सीरियलों से नाता खत्म कर देंगी..Conclusion:....
Last Updated : Oct 14, 2019, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.