ETV Bharat / state

रीवा में ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ी बस, 52 सीटर बस में भरकर ले जाए जा रहे थे 122 यात्री, बस ऑपरेटर पर लगा तगड़ा जुर्माना - ओवर लोड वाहन अक्सर होते है भीषण हादसे का शिकार

Rewa Traffic Police Action: रीवा में बस चेकिंग के दौरान 52 सीटर बस में 122 यात्री सवार मिले, इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने बस ऑपरेटर पर 12 हजार का जुर्माना लगाया. इसके बाद दूसरी बस मंगाकर दोनों बसों से यात्रियों को गंतव्य की ओर रवाना किया.

Rewa Traffic Police Action
रीवा ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 9:29 AM IST

रीवा। यातायात पुलिस के द्वारा इन दिनो लगातार शहर से गुजरने वाले दो पहिया चार पहिया और सभी बड़े वाहनो की चेकिंग की जा रही है, शुक्रवार की देर शाम चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस की टीम एक बस को देखकर सन्न रह गई. यातायात पुलिस की टीम ने समाने से गुजर रही एक बस को रोककर देखा तो उसके अंदर क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. यातयात पुलिस की टीम ने एक-एक कर के जब यात्रियों की गिनती करनी शुरू की तो उनका सर चकरा गया, क्योंकि बस मात्र 52 सीटर ही थी, जिसमें 122 यात्री सवार थे.

ट्रैफिक पुलिस ने ठोका 12 हजार का चालान: दरअसल यातायात पुलिस की टीम के द्वारा शुक्रवार की देर शाम शहर के कालेज चौराहे पर चेकिंग आभियान चलाया जा रहा था, वाहन चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस को क्षमता से आशिक स्वारी लेकर जा रही एक बस दिखाई दी तो बस को रोककर उसे चेक किया गया. इस दौरान बस के भीतर 122 यात्री थे, जबकि यात्री बस की सिटिंग क्षमता ही मात्र 52 थी. यातायात पुलिस की टीम ने एक कर सभी यात्रियों को बस के बाहर निकाला और बस मालिक के खिलाफ मौके पर ही 12 हजार का जुर्माना लगाया. इसके साथ ही बस ड्राइवर को क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर न चलने की हिदायत भी दी.

2 बसों से रवाना किए यात्री: : यातायात थाना प्रभारी सूबेदार अखिलेश कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि "शुक्रवार की बीती शाम वाहन चेकिंग के दौरान एक बस गुजरी थी, यातायात पुलिस की टीम के द्वारा जब बस को कालेज चौराहे के पास रोककर उसकी सिटिंग क्षमता को चेक किया गया तो बस के अंदर क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. इसके बाद परमिट शर्तों का उलंघन करने पर बस मालिक पर 12 हजार का जुर्माना लगाया गया, साथ ही बस में जो यात्री क्षमता से अधिक सवार थे, उनके लिए एक बस अलग से बुलाई गई. इसके बाद दोनो बसों को एक साथ ही प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश के लिए रवाना किया गया."

सूरत से यात्रियों को ठूसकर प्रतापगढ़ जा रही थी बस: बस गुजरात के सूरत जिले से यात्रीयो को लेकर रीवा के रास्ते होते हुए उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की ओर जा रही थी, इस दौरान गुजरात से रीवा तक पहुंचने के दौरान बस को रास्ते पर दर्जनों टोल प्लाजा और कई सारे चेक पोस्ट तो मिले ही होंगे. लेकिन किसी भी जिम्मेदार की नजर इस जानलेवा बस में नहीं गई और सूरत से सवारी ठूकसर बस कंडेक्टर और चालाक सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर रीवा तक आ पहुंचे.

Must Read:

ओवर लोड वाहन अक्सर होते है भीषण हादसे का शिकार: इसी तरह से ओवर लोड बसें अक्सर बड़े हादसे का शिकार होती हैं, जिम्मेदारों की आंख में बंधी रिश्वत की पट्टी और बस मालिकों को चंद पैसों का लालच अक्सर सैकड़ों मासूम यात्रियों की जान को खतरे में डालते हैं और बाद में भीषण हादसे का शिकार होकर कई यात्री अपनी जान भी गवां देते हैं.

नही भूलती 15 मजदूरों की मौत: बीते वर्ष दीपावली के मौके पर भी रीवा जिले के सुहागी घाट पर एक बस सड़क हादसे का शिकार हुई थी, उस भीषण हादसे में बस के अंदर सवार 15 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी. जबकि अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हुए थे. हादसे का कारण यही था की बस के अंदर करीब 100 से अधिक यात्री सवार थे, चालक बस को नियंत्रण नही कर सका और बस हादसे का शिकार हो गई. उस भीषण हादसे के पहले और बाद भी प्रदेश के कई बड़े हादसे हुए लेकिन हादसे के बाद जिम्मेदार कुछ दिनों तक सख्त कार्रवाई का राग अलापते हैं और कुछ समय बीत जाने के बाद स्थिति जस की तस होने लगती है.

रीवा। यातायात पुलिस के द्वारा इन दिनो लगातार शहर से गुजरने वाले दो पहिया चार पहिया और सभी बड़े वाहनो की चेकिंग की जा रही है, शुक्रवार की देर शाम चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस की टीम एक बस को देखकर सन्न रह गई. यातायात पुलिस की टीम ने समाने से गुजर रही एक बस को रोककर देखा तो उसके अंदर क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. यातयात पुलिस की टीम ने एक-एक कर के जब यात्रियों की गिनती करनी शुरू की तो उनका सर चकरा गया, क्योंकि बस मात्र 52 सीटर ही थी, जिसमें 122 यात्री सवार थे.

ट्रैफिक पुलिस ने ठोका 12 हजार का चालान: दरअसल यातायात पुलिस की टीम के द्वारा शुक्रवार की देर शाम शहर के कालेज चौराहे पर चेकिंग आभियान चलाया जा रहा था, वाहन चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस को क्षमता से आशिक स्वारी लेकर जा रही एक बस दिखाई दी तो बस को रोककर उसे चेक किया गया. इस दौरान बस के भीतर 122 यात्री थे, जबकि यात्री बस की सिटिंग क्षमता ही मात्र 52 थी. यातायात पुलिस की टीम ने एक कर सभी यात्रियों को बस के बाहर निकाला और बस मालिक के खिलाफ मौके पर ही 12 हजार का जुर्माना लगाया. इसके साथ ही बस ड्राइवर को क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर न चलने की हिदायत भी दी.

2 बसों से रवाना किए यात्री: : यातायात थाना प्रभारी सूबेदार अखिलेश कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि "शुक्रवार की बीती शाम वाहन चेकिंग के दौरान एक बस गुजरी थी, यातायात पुलिस की टीम के द्वारा जब बस को कालेज चौराहे के पास रोककर उसकी सिटिंग क्षमता को चेक किया गया तो बस के अंदर क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. इसके बाद परमिट शर्तों का उलंघन करने पर बस मालिक पर 12 हजार का जुर्माना लगाया गया, साथ ही बस में जो यात्री क्षमता से अधिक सवार थे, उनके लिए एक बस अलग से बुलाई गई. इसके बाद दोनो बसों को एक साथ ही प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश के लिए रवाना किया गया."

सूरत से यात्रियों को ठूसकर प्रतापगढ़ जा रही थी बस: बस गुजरात के सूरत जिले से यात्रीयो को लेकर रीवा के रास्ते होते हुए उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की ओर जा रही थी, इस दौरान गुजरात से रीवा तक पहुंचने के दौरान बस को रास्ते पर दर्जनों टोल प्लाजा और कई सारे चेक पोस्ट तो मिले ही होंगे. लेकिन किसी भी जिम्मेदार की नजर इस जानलेवा बस में नहीं गई और सूरत से सवारी ठूकसर बस कंडेक्टर और चालाक सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर रीवा तक आ पहुंचे.

Must Read:

ओवर लोड वाहन अक्सर होते है भीषण हादसे का शिकार: इसी तरह से ओवर लोड बसें अक्सर बड़े हादसे का शिकार होती हैं, जिम्मेदारों की आंख में बंधी रिश्वत की पट्टी और बस मालिकों को चंद पैसों का लालच अक्सर सैकड़ों मासूम यात्रियों की जान को खतरे में डालते हैं और बाद में भीषण हादसे का शिकार होकर कई यात्री अपनी जान भी गवां देते हैं.

नही भूलती 15 मजदूरों की मौत: बीते वर्ष दीपावली के मौके पर भी रीवा जिले के सुहागी घाट पर एक बस सड़क हादसे का शिकार हुई थी, उस भीषण हादसे में बस के अंदर सवार 15 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी. जबकि अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हुए थे. हादसे का कारण यही था की बस के अंदर करीब 100 से अधिक यात्री सवार थे, चालक बस को नियंत्रण नही कर सका और बस हादसे का शिकार हो गई. उस भीषण हादसे के पहले और बाद भी प्रदेश के कई बड़े हादसे हुए लेकिन हादसे के बाद जिम्मेदार कुछ दिनों तक सख्त कार्रवाई का राग अलापते हैं और कुछ समय बीत जाने के बाद स्थिति जस की तस होने लगती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.