रीवा। शहर के बेलौहन टोला का रहने वाले महज ढाई साल एक बच्चे ने समूचे देश में धूम मचा कर रख दी है, इस नन्हें से बच्चे ने अच्छे-अच्छे कलाकार और सुपर स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है. रीवा के रहने वाले ढाई वर्षीय रेवांस द्विवेदी ने इतनी कम उम्र में जो मुकाम हासिल किया है. उसे हासिल करने में लोगों को वर्षों की तपस्या करनी पड़ती है. ढाई वर्षीय रेवांस देखने में इतना क्यूट है कि सबसे बड़ी ऑनलाइन प्रोडक्ट कंपनी ने रेवांस को कपड़ों की ब्रांडिग के लिए सिलेक्ट किया है और बकायदा उसका फोटो सूटकर कर दुनिया के बड़े रिटेल ब्रांड के APP में उसकी तस्वीरे भी लगाई है. फिलहाल रेवांस अब दुनिया के बड़े रिटेल ब्रांड के APP के किड्स कपड़ों की ब्रांडिग करता हुआ दिखाई दे रहा है.
रीवा के ढाई वर्षीय रेवांश ने किया कमालः ढाई वर्षीय रेवांस द्विवेदी रीवा शहर के बेलौहन टोला का निवासी है, पिता अभिषेक द्विवेदी ट्रांसपोर्ट का कार्य करते हैं, वहीं रेवांस की मां आकांक्षा द्विवेदी हाउस वाइफ हैं. भोपाल में स्थित एक कास्टिंग कंपनी है, इसी कंपनी की एक ऑनलाइन बेवसाइट भी है. रेवांस की माता और पिता ने बीते माह पूर्व अपने बच्चे रेवांस की कुछ तस्वीरें इस कास्टिंग कंपनी की बेवसाइट में शेयर की थी. उसके कुछ दिनों बाद कास्टिंग कंपनी ने ऑनलाइन इंटरव्यू लिया, इसके बाद में कास्टिंग कंपनी वालों ने फोन किया और बताया कि रेवांस का सलेक्शन STAR KIDS के तौर पर दुनिया के बड़े रिटेल ब्रांड कंपनी में ONLINE STORE APP के लिए हुआ है, इसके बाद रेवांस और उसके परिजनों को फोटो शूट के लिए भोपाल बुलाया गया.
कपड़ों की ब्रांडिग कर रहा रेवांसः कास्टिंग कंपनी ने इसी माह फोटो शूट कर कंपनी को भेजी थी, जिसके बाद कंपनी की ओर से रेवांस की कई तस्वीरें दुनिया के बड़े रिटेल ब्रांड के APP में लगाई गई हैं. दुनिया के बड़े रिटेल कंपनी के APP में रेवांश अब "STAR KIDS" के तौर पर बखूबी कंपनी के लिए बच्चों के कपड़ों की ब्रांडिग करते दिखाई दे रहा है. इस कंपनी के जरिए कपड़ों के ब्रांडिग कर रेवांश अब ढाई साल की उम्र में ही लाखों रुपये की कमाई करेगा, हालाकि रेवांस के परिजनों ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि उसे कितनी इनकम होगी. लेकिन कमाई का 30 प्रतिशत हिस्सा कास्टिंग कंपनी को मिलेगा, जबकि कमाई का 70 प्रतिशत हिस्सा रेवांस को दिया जाएगा.
क्यूट और काफी स्मार्ट है रेवांसः रेवांस की मां आकांक्षा द्विवेदी ने "ETV BHARAT" से बात करते हुए बताया कि बच्चे की इस उपलब्धि से उनका पूरा परिवार बहुत ज्यादा खुश है. एक मां होने के नाते उन्हें सबसे ज्यादा खुशी हो रही है. रेवांस को मॉडलिंग करने का मौका मिला. रेवांस क्यूट है और काफी स्मार्ट है, जिसकी वजह से महज ढाई बर्ष की उम्र में ही उसे इतनी बडी कंपनी के साथ काम करने का मौका मिला है. रिटेल कंपनी अब रेवांस को स्टार किड्स के रूप में कपड़े पहनाकर अपने प्रोडक्ट सेल कर रही है.
ये भी पढ़ें :- |
वेब सीरीज के लिए भी रेवांस को मिला ऑफरः रेवांस की मां का कहना है कि इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बाद अब वो दिन दूर नहीं जब उनका ढाई साल का बेटा रेवांस वेब सीरीज में अपना भाग्य अजमाएगा. रेवांस को अब वेब सीरीज में काम करने के आफर भी मिलने लगे हैं और वह जल्द ही एक वेब सीरीज की कास्टिंग शूट करने के लिऐ मुंबई जाएगा. मां आकांक्षा द्विवेदी का सपना है कि उनका बेटा बड़ा होकर पूरे परिवार का नाम रोशन करे और बड़ी फिल्मों के साथ ही वेब सीरीज में काम कर नई नई उपलब्धियां हासिल करें.