ETV Bharat / state

Rewa News: जिला पंचायत के सीईओ ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दी दबिश, दस्तावेजों की हुई गहन जांच - रीवा के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दी दबिश

रीवा जिला पंचायत के सीईओ संजय सोनवाने ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दबिश दी. इस छापे से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. जिला पंचायत के सीईओ ने कार्रवाई के दौरान कई दस्तवेजों की जांच की.

Rewa News
जिला पंचायत के सीईओ ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दी दबिश
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 9:31 PM IST

जिला पंचायत के सीईओ ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दी दबिश

रीवा। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जिला पंचायत के सीईओ संजय सोनवाने ने अपनी टीम के साथ कार्यलाय में अचानक से दबिश दी. कार्यालय के भीतर जिला पंचायत के सीईओ को देखकर अधिकारी और कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए. दरअसल, पिछले कई दिनों से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की विभिन्न शाखाओं से अनुकंपा नियुक्ति में अनियमितताओं की शिकायत कलेक्टर प्रतिभा पाल को प्राप्त हो रही थी. शिकायत प्राप्त होने के बाद कलेक्टर ने जिला पंचायत के सीईओ संजय सोनवाने को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद बुधवार को जिला पंचायत के सीईओ ने टीम गठित की और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में छापामार कार्रवाई करते हुए दस्तावेजों की जांच पड़ताल की.

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मचा हड़कंपः जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दबिश देने के बाद जिला पंचायत के सीईओ ने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों से पूछताछ के साथ ही कई दस्तवेजों की जांच भी की. इस छापे के दौरान कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कई कर्मचारियों को सीईओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. शेष पर जांच के बाद कार्रवाई के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें :-

अनुकंपा के प्रकरणों को लेकर मिली थी शिकायतेंः जनसुनवाई में अनुकंपा के प्रकरणों को लेकर शिकायतें प्राप्त हो रही थीं. इसके अलावा कुछ अन्य तरह की शिकायतें भी मिली थीं, जिसमें पेंशन सहित अन्य मामलों पर जो निर्धारण या निराकरण करना था जो नहीं हो पा रहा था उसी के संबंध में बुधवार को कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया गया है, जो प्रकरणों ज्यादा दिनों से लंबित है उनपर कार्रवाई नहीं की गई. उसमें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

जिला पंचायत के सीईओ ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दी दबिश

रीवा। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जिला पंचायत के सीईओ संजय सोनवाने ने अपनी टीम के साथ कार्यलाय में अचानक से दबिश दी. कार्यालय के भीतर जिला पंचायत के सीईओ को देखकर अधिकारी और कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए. दरअसल, पिछले कई दिनों से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की विभिन्न शाखाओं से अनुकंपा नियुक्ति में अनियमितताओं की शिकायत कलेक्टर प्रतिभा पाल को प्राप्त हो रही थी. शिकायत प्राप्त होने के बाद कलेक्टर ने जिला पंचायत के सीईओ संजय सोनवाने को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद बुधवार को जिला पंचायत के सीईओ ने टीम गठित की और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में छापामार कार्रवाई करते हुए दस्तावेजों की जांच पड़ताल की.

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मचा हड़कंपः जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दबिश देने के बाद जिला पंचायत के सीईओ ने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों से पूछताछ के साथ ही कई दस्तवेजों की जांच भी की. इस छापे के दौरान कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कई कर्मचारियों को सीईओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. शेष पर जांच के बाद कार्रवाई के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें :-

अनुकंपा के प्रकरणों को लेकर मिली थी शिकायतेंः जनसुनवाई में अनुकंपा के प्रकरणों को लेकर शिकायतें प्राप्त हो रही थीं. इसके अलावा कुछ अन्य तरह की शिकायतें भी मिली थीं, जिसमें पेंशन सहित अन्य मामलों पर जो निर्धारण या निराकरण करना था जो नहीं हो पा रहा था उसी के संबंध में बुधवार को कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया गया है, जो प्रकरणों ज्यादा दिनों से लंबित है उनपर कार्रवाई नहीं की गई. उसमें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.