रीवा। गढ़ थाना क्षेत्र स्थित क्योटी जलप्रपात में दो लाश तैरती हुई दिखने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिए और एसडीआरएफ की मदद से दोनों शवों को जलप्रपात से बाहर निकाला और इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
एसडीआरएफ ने दोनों शवों को किया बरामदः जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की शाम को क्योटी जलप्रपात में स्थानीय लोगों ने दो युवकों शव पानी में तैरते हुए देखे थे. उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव को वाटरफॉल के बाहर निकाला. पुलिस ने एक युवक के शव की पहचान कर ली है. वहीं दूसरे युवक के शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :- |
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लगेगा मौत के कारणों का पताः इस मामले पर एसपी विवेक सिंह ने बताया कि "क्योटी जलप्रपात में दो युवकों के शव होने की सूचना पुलिस को मिली थी. एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर रेस्क्यू कर के बाहर निकाला गया है एक युवक के शव की पहचान हुई है, जबकि दूसरे शव की शिनाख्त की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवकों की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा."