ETV Bharat / state

रीवा की APS यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह 24 दिसंबर को, जानें कैसे मनाया जाएगा ये भव्य समारोह - APS यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह

रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में आगामी 24 दिसम्बर को 11वां दीक्षांत समारोह मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. समारोह में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगन भाई पटेल शामिल होंगे. राज्यपाल के हाथों में 48 छात्रों को स्वर्ण पदक तथा 47 उत्कृष्ट छात्रों को कुलपति स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा. Rewa APS Convocation on 24th December

Convocation of APS University on 24th December
रीवा की APS यूनिवर्सिटी का दीक्षांत 24 दिसंबर को
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 6:03 PM IST

रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के लिए राज्यपाल 23 दिसम्बर को रीवा आएंगे. राज्यपाल श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के 60 वर्ष पूरे होने पर अयोजित डायमंड जुबली कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. वहीं, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में वर्ष 2022, 2023 के मिलाकर 48 उत्कृष्ट छात्रों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे. ऐसे ही वर्ष 2022, 2023 के 47 उत्कृष्ट छात्रों को कुलपति स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा. इसके अलावा, वर्ष 2022, 2023 के 12 उत्कृष्ट छात्रों दानदाताओं के नाम के स्वर्ण पदक दिये जाएंगे. Rewa APS Convocation on 24th December

मुख्य अतिथि होंगे संत शीतेश्वर महराज : दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आनंद धाम बृंदावन से संत शीतेश्वर महराज शामिल होंगे. वहीं बतौर अतिथि के रूप में एमपी के डिप्टी सीम राजेंद्र शुक्ल भी शामिल होंगे. राजभवन ने विश्वविद्यालय के समारोह में राज्यपाल के पहुंचने की सहमति संबंधी सूचना भेज दी है. इस समारोह में छात्र भारतीय परिधान व परम्परागत पोशाक पहनकर उपाधि प्राप्त करेंगे. विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं के ड्रेस कोड सहित अन्य गतिविधियों हेतु सूचना जारी कर दी है. जारी सूचना के अनुसार समारोह में शामिल होने वाले पंजीकृत छात्र सफेद कुर्ता-पायजामा, गोल्डन ब्राउन जैकेट व पीली पगड़ी पहनेंगे. इसी तरह छात्राएं सफेद कुर्ता-पायजामा या सफेद साड़ी, गोल्डन ब्राउन जैकेट एवं पीली पगड़ी पहनेंगी.

ALSO READ:

स्टूडेंट को मिलेंगे गोल्ड मेडल : विश्वविद्यालय के शिक्षण विभागों से अव्वल अंक लेकर स्नातकोत्तर कक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को समारोह में कुलपति स्वर्ण पदक दिए जाएंगे. जबकि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के स्नातकोत्तर कक्षाओं के उत्कृष्ट छात्रों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे. इस समारोह में 2021-22 के एमफिल परीक्षा उत्तीर्ण व सत्र 2022-23 के स्नातकोत्तर उत्तीर्ण छात्र भाग लेंगे. साथ ही 1 दिसम्बर 2022 से लेकर 12 दिसम्बर 2023 के बीच पीएचडी अवार्ड प्राप्त करने वाले को भी राज्यपाल द्वारा उपाधि दी जाएगी. Rewa APS Convocation on 24th December

रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के लिए राज्यपाल 23 दिसम्बर को रीवा आएंगे. राज्यपाल श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के 60 वर्ष पूरे होने पर अयोजित डायमंड जुबली कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. वहीं, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में वर्ष 2022, 2023 के मिलाकर 48 उत्कृष्ट छात्रों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे. ऐसे ही वर्ष 2022, 2023 के 47 उत्कृष्ट छात्रों को कुलपति स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा. इसके अलावा, वर्ष 2022, 2023 के 12 उत्कृष्ट छात्रों दानदाताओं के नाम के स्वर्ण पदक दिये जाएंगे. Rewa APS Convocation on 24th December

मुख्य अतिथि होंगे संत शीतेश्वर महराज : दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आनंद धाम बृंदावन से संत शीतेश्वर महराज शामिल होंगे. वहीं बतौर अतिथि के रूप में एमपी के डिप्टी सीम राजेंद्र शुक्ल भी शामिल होंगे. राजभवन ने विश्वविद्यालय के समारोह में राज्यपाल के पहुंचने की सहमति संबंधी सूचना भेज दी है. इस समारोह में छात्र भारतीय परिधान व परम्परागत पोशाक पहनकर उपाधि प्राप्त करेंगे. विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं के ड्रेस कोड सहित अन्य गतिविधियों हेतु सूचना जारी कर दी है. जारी सूचना के अनुसार समारोह में शामिल होने वाले पंजीकृत छात्र सफेद कुर्ता-पायजामा, गोल्डन ब्राउन जैकेट व पीली पगड़ी पहनेंगे. इसी तरह छात्राएं सफेद कुर्ता-पायजामा या सफेद साड़ी, गोल्डन ब्राउन जैकेट एवं पीली पगड़ी पहनेंगी.

ALSO READ:

स्टूडेंट को मिलेंगे गोल्ड मेडल : विश्वविद्यालय के शिक्षण विभागों से अव्वल अंक लेकर स्नातकोत्तर कक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को समारोह में कुलपति स्वर्ण पदक दिए जाएंगे. जबकि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के स्नातकोत्तर कक्षाओं के उत्कृष्ट छात्रों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे. इस समारोह में 2021-22 के एमफिल परीक्षा उत्तीर्ण व सत्र 2022-23 के स्नातकोत्तर उत्तीर्ण छात्र भाग लेंगे. साथ ही 1 दिसम्बर 2022 से लेकर 12 दिसम्बर 2023 के बीच पीएचडी अवार्ड प्राप्त करने वाले को भी राज्यपाल द्वारा उपाधि दी जाएगी. Rewa APS Convocation on 24th December

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.