ETV Bharat / state

Rewa News: श्रीराम पर विवादास्पद पुस्तक को लेकर घिरे BJP MLA, समाजवादी पार्टी ने लगाए आरोप तो मिली कानूनी कार्रवाई की चेतावनी - समजवादी पार्टी ने लगाए आरोप

श्रीराम को लेकर सियासी दलों के बीच सियासत अब कोई नई बात नहीं रह गई है. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर प्रभु श्री राम को लेकर नया विवाद छिड़ गया है. आजकल "अम्बेडकर व पेरियार की दृष्टि में राम" नामक विवादित पुस्तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आरोप लगाया जा रहा है कि ये किताब बीजेपी विधायक ने लिखी है. हालांकि विधायक ने इससे साफ इंकार किया है.

controversial book on Shri Ram
प्रभु श्रीराम पर विवादास्पद पुस्तक को लेकर घिरे BJP MLA
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 9:26 AM IST

प्रभु श्रीराम पर विवादास्पद पुस्तक को लेकर घिरे BJP MLA

रीवा। हाल ही में तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिनि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की तो कई जगहों पर विरोध किया गया. ये मामला अभी शांत नहीं हुआ कि अब एक ताजा विवाद सामने आ रहा है. समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि "अम्बेडकर व पेरियार की दृष्टि में राम" विवादित किताब रीवा जिले के मऊगंज के बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने लिखी है. इस किताब में हिंदुओं के आराध्य भगवान श्रीराम और सनातन धर्म पर अमर्यादित टिप्पणी की गई है.

सपा ने लगाए आरोप : किताब का प्रकाशन मूल निवासी चेतना मंच, रीवा और मुद्रक लक्ष्मी नगर दिल्ली लिखा है. इसके अलावा किताब के एक पन्ने पर विधायक प्रदीप पटेल की फोटो और उनका नाम भी छपा है. इस किताब में श्रीराम को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता यश भारतीय ने बीते 30 अगस्त को पत्रकार वार्ता आयोजित कर विधायक प्रदीप पटेल के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे. आरोप था कि बाबा अम्बेडकर के नाम पर BJP विधायक प्रदीप पटेल द्वारा लिखी गई किताब में विवादास्पद बातें हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

विधायक ने किया इनकार : वहीं, इस मामले में बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल का कहना है कि ऐसी किसी भी किताब के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उनका कहना है कि न ही उन्होंने इस तरह की कोई किताब लिखी है और न ही उन्होंने ने अब तक कोई ऐसी किताब पढ़ी है. बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि उनके खिलाफ विरोधी लगातार षड्यंत्र रच रहे हैं. उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले की जांच कराकर कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी.

प्रभु श्रीराम पर विवादास्पद पुस्तक को लेकर घिरे BJP MLA

रीवा। हाल ही में तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिनि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की तो कई जगहों पर विरोध किया गया. ये मामला अभी शांत नहीं हुआ कि अब एक ताजा विवाद सामने आ रहा है. समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि "अम्बेडकर व पेरियार की दृष्टि में राम" विवादित किताब रीवा जिले के मऊगंज के बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने लिखी है. इस किताब में हिंदुओं के आराध्य भगवान श्रीराम और सनातन धर्म पर अमर्यादित टिप्पणी की गई है.

सपा ने लगाए आरोप : किताब का प्रकाशन मूल निवासी चेतना मंच, रीवा और मुद्रक लक्ष्मी नगर दिल्ली लिखा है. इसके अलावा किताब के एक पन्ने पर विधायक प्रदीप पटेल की फोटो और उनका नाम भी छपा है. इस किताब में श्रीराम को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता यश भारतीय ने बीते 30 अगस्त को पत्रकार वार्ता आयोजित कर विधायक प्रदीप पटेल के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे. आरोप था कि बाबा अम्बेडकर के नाम पर BJP विधायक प्रदीप पटेल द्वारा लिखी गई किताब में विवादास्पद बातें हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

विधायक ने किया इनकार : वहीं, इस मामले में बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल का कहना है कि ऐसी किसी भी किताब के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उनका कहना है कि न ही उन्होंने इस तरह की कोई किताब लिखी है और न ही उन्होंने ने अब तक कोई ऐसी किताब पढ़ी है. बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि उनके खिलाफ विरोधी लगातार षड्यंत्र रच रहे हैं. उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले की जांच कराकर कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.