रीवा। युवक विकास गिरी 5 नवंबर 2021 को अपने घर से निकला था. जब वह घर वापस नहीं लौटा तो पिता इन्द्रलाल गिरी ने थाने में उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करायी और खुद लापता बेटे की तलाश में जुट गए. जिसके बाद 4 माह बीत जाने के बाद उन्हें मऊगंज थाना क्षेत्र के दुधमनिया जंगल में बेटे का नरकंकाल मिला. उसकी पहचान करते हुए तत्काल मृतक के पिता ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने एफएसएल टीम की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की. करीब 8 माह तक साक्ष्यों की तलाश करते हुए अंत में पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद घटना की राज से पर्दा खुल गया.
महिला के साथ छेड़छाड़ पर हत्या : बताया जा रहा है कि युवक विकास गिरी द्वारा महिला से छेड़छाड़ की गई थी. जिसके जवाब में उसके भाई और पति ने मिलकर विकास गिरी को मौत के घाट उतार दिया. घटना के दिन आरोपी महिला का पति और उसके भाई युवक की तलाश करते हुए जंगल पहुंचे और पीछे से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद मृतक के हाथ- पैर बांधकर उसे जंगल में फेंक दिया. पुलिस की मानें तो पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह अंडे का व्यापार करता था. मृतक युवक एक दिन उसके घर अंडे लेने आया था. इस बीच मृतक ने आरोपी की बहन के साथ छेड़छाड़ की और घर आने पर जब आरोपी को घटना के बारे में जानकारी मिली तो उसने अपने जीजा के संग मिलकर डंडा लेकर मृतक की तलाश शुरू कर दी. इसके बाद मृतक विकास गिरी की मिलते ही आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया.
Rewa Old Woman Murder पहले मंगल सूत्र छीना फिर गला दबाकर उतारा मौत के घाट, 2 आरोपी गिरफ्तार
चार माह बाद मिला युवक का नरकंकाल : पुलिस का कहना है कि घटना से डरे हुए आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से हत्या के बाद उसके हाथ- पैर को बांधकर जंगलों में फेंक दिया गया, जिससे घटना से पर्दा न उठ सके. परंतु घटना के 4 माह बाद जब मृतक का कंकाल पुलिस को मिला तो तत्काल घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी. जिस पर पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं अब भी घटना का मुख्य आरोपी अभी फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.