रीवा। जिले के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेगुरा गांव से गुरुवार को युवक की बेरहमी से हत्या किए जाने का एक मामला सामने आया है, जिससे गांव में सनसनी फैल गई. युवक का शव उसके घर से 1000 मीटर की दूरी पर स्थित एक स्कूल के पीछे खून से लथपथ पाया गया, जिसके सिर और चेहरे पर गंभीर घाव के निशान थे. घटना की सूचना पुलिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में कर रही है और मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.
स्कूल के पीछे पड़ा मिला शव: घटना जवा थाना क्षेत्र के नेगुरा गांव की है, जहां पर रहने वाले 19 वर्षीय युवक निर्देश मिश्रा का शव स्कूल के पीछे संदिग्ध अवस्था में पाया गया था. बताया जा रहा हैं कि युवक आज सुबह लगभग 6:00 बजे शौच के लिए घर से निकला था, काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उसके पिता ने गांव के एक बच्चे से निर्देश को ढूढने के लिए कहा, जब उसने खोजबीन शुरू की गई तो, युवक का शव स्कूल के पीछे पड़ा मिला. मृतक के पिता ने मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर देखा तो युवक का शव खून से लथपथ जमीन में पड़ा हुआ था. पुलिस के मुताबिक उसके सिर और चेहरे पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया जिससे उसकी मौत हो गई.
कुछ दिनों पहले ही जेल से छूट कर आया था मृतक: दरअसल मृतक युवक निर्देश मिश्रा कुछ दिनों पहले ही हत्या के मामले में जेल से छूट कर आया, लगभग एक वर्ष पहले उसने गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ती प्रवीण कुशवाहा की किसी बात को लेकर हत्या की थी. निर्देश मिश्रा जेल में सजा काट रहा था, बीते दिनो ही वह जमानत पर घर लौटा था. जिसके बाद मृतक कुशवाहा परिवार के लोगों ने उसे मारने की धमकी दी थी और अपने चाचा के खून का बदला लेने के लिए आज आरोपी अंकित कुशवाहा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से वार कर निर्देश मिश्रा की बेरहमी से हत्या कर दी.
पडोसी युवक और उसके अन्य साथियों ने दी थी मारने के धमकी: मामले पर मृतक निर्देश मिश्रा के पिता बाल मुकुंद मिश्रा का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते उनके लड़के की हत्या की गई है. अंकित कुशवाहा उनका पड़ोसी है वह और उसके अन्य साथी अक्कू कुशवाहा, मनोज सिंह, और अनुराग रावत ने बीते दिनो निर्देश को जान से मारने की धमकी दी थी.
Must Read: |
कुल्हाड़ी से किया हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार: वहीं मामले पर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर का कहना है कि "जवा के नेगुरा गांव में निर्देश मिश्रा सुबह शौच के लिए घर से निकाला था, इसके कुछ देर बाद उसका शव उसके घर से कुछ दूरी पर मिला था. निर्देश मिश्रा की रंजिश गांव के अंकित कुशवाहा और उसके दो अन्य साथियों से थी. इन लोगों का पुराना विवाद था, इसलिए जब सुबह निर्देश घर से निकला था, उसी दौरान अंकित और उसके अन्य साथी उसी मिल गए तभी पुराने विवाद कों लेकर दोनो पक्षों के बीच विवाद शुरु हो गया. इसी दौरान कुल्हाड़ी निकाल कर अंकित कुशवाहा ने निर्देश के पर हमला कर दिया. हमले में उसके सिर पर गंभीर चोटें आई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मामले में आरोपी गिरफ्तार किए गए जिनसे पूछताछ की जा रही है."
हत्या के बाद लिखा पोस्ट: पुलिस के मुताबिक अपने चाचा की हत्या का बदला लेने के उद्देश्य से आरोपियों ने विवाद खड़ा किया और कुल्हाड़ी से हमला कर युवक की हत्या कर दी. इनमें से एक आरोपी ने हत्या के बाद फेसबुक में एक फोटो पोस्ट की और उसमें लिखा की "मार दिया इसे भाई लोग..निर्देश मिश्रा."