रीवा। बीजेपी कार्यालय अटल कुंज में केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरे होने को लेकर आज पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया . इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही अभिनेता सोनू सूद वाले मामले को लेकर पूर्व मंत्री ने सफाई पेश की और कांग्रेस पर पलटवार करते हुए जमकर निशाना साधा.
पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर हमने सोनू सूद से मदद मांग भी ली तो कौन सा गलत कर दिया. कांग्रेस नेता इसे गलत क्यों मान रहे हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि 168 मजदूरों को लेकर अलग से ट्रेन का इंतजाम करना मुश्किल था. जिसके लिए उन्होंने मदद मांगी है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा है कि 45 ट्रेनों के जरिए जिले में 1 लाख 70 हजार मजदूरों को लाया गया है तो कांग्रेस पार्टी इसकी खुशी मना ले या फिर महाराष्ट्र में फंसे उन 168 मजदूरों को लेकर जो मैंने सोनू सूद से मदद मांगी उसका गम. अगर कांग्रेस पार्टी को 168 मजदूरों का बसों से आने में ऐतराज है तो वे चाहे तो हाइवे पर बसों को रोककर जाम लगा दें.
बता दें पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने अभिनेता सोनू सूद से महाराष्ट्र में फंसे 168 मजदूरों को रीवा-सतना वापस लाने को लेकर मदद मांगी थी. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया था. कांग्रेस ने मामले को लेकर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था.