ETV Bharat / state

ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा रीवा

रीवा ऑक्सीजन के क्षेत्र में जिला आत्मनिर्भर बनता जा रहा है. जिसके तहत रीवा में 100 से लेकर 500 ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति से लेकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित अन्य कई व्यवस्थाएं बनाई गई हैं.

oxygen
ऑक्सीजन
author img

By

Published : May 10, 2021, 3:41 AM IST

रीवा। इन दिनों कलेक्टर इलैया राजा टी के प्रयासों से ऑक्सीजन के क्षेत्र में जिला आत्मनिर्भर बनता जा रहा है. जिसके तहत रीवा में 100 से लेकर 500 ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति से लेकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित अन्य कई व्यवस्थाएं बनाई गई हैं. इसके अलावा दो अलग-अलग क्षेत्रों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की कवायद भी तेज हो गई है. प्रशासनिक स्तर पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने को लेकर जमीन तलाश ली गई है. आने वाले समय में बहुतायत मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी.

जानकारी देते कलेक्टर इलैयाराजा टी

ऑक्सीजन प्लांट का कराया गया निर्माण
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच जहां समूचे देश में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं कलेक्टर इलैयाराजा टी के प्रयासों से ऑक्सीजन के क्षेत्र में रीवा आत्मनिर्भर बनता जा रहा है. श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में जहां लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति के साथ ही तीन अन्य विकल्पों से ऑक्सीजन की व्यवस्था बनाई जा रही है. वहीं सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अलग से ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया गया है. यहां एक दिन में 100 से लेकर 500 तक ऑक्सीजन सिलेंडर रिफलिंग किये जा रहे हैं.

निजी क्षेत्र भी आ रहे आगे
बीते दिनों ही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण दो दिनों के भीतर तकरीबन 50 घंटे के अंदर प्रशासनिक व्यवस्था के तहत किया गया था. जिसके बाद अब प्रशासन के द्वारा दो अन्य प्लांट लगाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी. इसके अलावा अन्य दो नए प्लांट लगाने के लिए कलेक्टर इलैयाराजा टी के द्वारा जमीनों का सत्यापन कर लिया गया है. बहुत जल्द वृहद ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया जाएगा. ऑक्सीजन के क्षेत्र में रीवा जिला आत्मनिर्भर हो जाएगा. इसके अलावा निजी क्षेत्रों में भी ऑक्सीजन को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. निजी संस्थानों के लोग भी बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं.

कटनी में पहली बार पहुंची 'प्राणवायु', 11 टन लिक्विड ऑक्सीजन पहुंची

नए प्लांट लगाने की तैयारी में जुटा प्रशासन
बता दें कि ऑक्सीजन की कमी के चलते अब तक जिले में सीधी, सिंगरौली तथा सतना से ऑक्सीजन लायी जाती थी. आने वाले समय में जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन का आपूर्ति हो जाएगी. इसके लिए जिला कलेक्टर इलैयाराजा टी और उनकी टीम लगातार प्रयास में जुटी हुई है.

रीवा। इन दिनों कलेक्टर इलैया राजा टी के प्रयासों से ऑक्सीजन के क्षेत्र में जिला आत्मनिर्भर बनता जा रहा है. जिसके तहत रीवा में 100 से लेकर 500 ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति से लेकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित अन्य कई व्यवस्थाएं बनाई गई हैं. इसके अलावा दो अलग-अलग क्षेत्रों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की कवायद भी तेज हो गई है. प्रशासनिक स्तर पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने को लेकर जमीन तलाश ली गई है. आने वाले समय में बहुतायत मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी.

जानकारी देते कलेक्टर इलैयाराजा टी

ऑक्सीजन प्लांट का कराया गया निर्माण
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच जहां समूचे देश में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं कलेक्टर इलैयाराजा टी के प्रयासों से ऑक्सीजन के क्षेत्र में रीवा आत्मनिर्भर बनता जा रहा है. श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में जहां लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति के साथ ही तीन अन्य विकल्पों से ऑक्सीजन की व्यवस्था बनाई जा रही है. वहीं सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अलग से ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया गया है. यहां एक दिन में 100 से लेकर 500 तक ऑक्सीजन सिलेंडर रिफलिंग किये जा रहे हैं.

निजी क्षेत्र भी आ रहे आगे
बीते दिनों ही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण दो दिनों के भीतर तकरीबन 50 घंटे के अंदर प्रशासनिक व्यवस्था के तहत किया गया था. जिसके बाद अब प्रशासन के द्वारा दो अन्य प्लांट लगाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी. इसके अलावा अन्य दो नए प्लांट लगाने के लिए कलेक्टर इलैयाराजा टी के द्वारा जमीनों का सत्यापन कर लिया गया है. बहुत जल्द वृहद ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया जाएगा. ऑक्सीजन के क्षेत्र में रीवा जिला आत्मनिर्भर हो जाएगा. इसके अलावा निजी क्षेत्रों में भी ऑक्सीजन को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. निजी संस्थानों के लोग भी बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं.

कटनी में पहली बार पहुंची 'प्राणवायु', 11 टन लिक्विड ऑक्सीजन पहुंची

नए प्लांट लगाने की तैयारी में जुटा प्रशासन
बता दें कि ऑक्सीजन की कमी के चलते अब तक जिले में सीधी, सिंगरौली तथा सतना से ऑक्सीजन लायी जाती थी. आने वाले समय में जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन का आपूर्ति हो जाएगी. इसके लिए जिला कलेक्टर इलैयाराजा टी और उनकी टीम लगातार प्रयास में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.