रीवा। जिले के हनुमना जनपद पंचायत के कैलाशपुर गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां 2 बच्चों की मां ने सरपंच और सचिव के फर्जी सिग्नेचर के जरिए विवाह योजना का लाभ प्राप्त किया है. जिसमें उसे 51 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई है. इतना ही नहीं ने दोबारा अपनी बहन की शादी के नाम पर उसी तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार करके राशि निकालने का प्रयास की. इसकी जानकारी लगने पर ग्राम पंचायत के सचिव ने जनपद पंचायत कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है.
फर्जीवाड़े का नया तरीका: बताया गया कि, ग्राम पंचायत कैलाशपुर के रहने वाले नीरज नाम के व्यक्ति अपनी बहन की शादी के नाम पर कन्या विवाह योजना के माध्यम से 51 हजार रुपए फर्जी तरीके से निकाले. जबकि 10 वर्ष पूर्व ही उसका विवाह हो गया था. जिसके 2 बच्चे भी हैं. इसके बाद दोबारा अपनी दूसरी बहन के नाम से ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर विवाह योजना की 51 हजार रुपए राशि का लाभ प्राप्त करने का प्रयास किया गया. इसके लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया तब पता चला कि, फर्जी तरीके से दोबारा राशि निकालने का प्रयास किया जा रहा है. जिस पर सरपंच और सचिव के द्वारा मामले की शिकायत जनपद पंचायत कार्यालय में की गई है.
सरपंच-सचिव की फर्जी साइन: शिकायतकर्ता पूर्व सरपंच अशोक पटेल ने बताया कि, नीरज यादव ने अपनी बहन के नाम से कन्या विवाह योजना की फाइल पेश की, जिसमें उनके और सचिव के फर्जी दस्तखत करके 51 हजार रुपए की राशि स्वीकृत करा ली गई. इस बात की जानकारी जब उन्हें हुई तो वह मामले की शिकायत लेकर हनुमना जनपद पहुंचे और बीते दिसंबर माह में शिकायत दर्ज कराई. अब तक इस पूरे मामले पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. कैलाशपुर के सचिव मकरंद पटेल का कहना है कि फर्जीवाडे को लेकर पूर्व सरपंच ने शिकायत की थी. शिकायत प्राप्त होने के बाद फाइल की जांच की गई तो उसमे फर्जी दस्तखत पाई गई है. जनपद कार्यालय में मामले की जांच चल रही है जिसकी जांच कर मामले का सही निराकरण किया जाएगा.
अधिकारी ने दिया जांच का आश्वासन: मामले को लेकर हनुमना जनपद के सीइओ अजय सिंह का कहना है कि, एक सप्ताह पहले एक शिकायत प्राप्त हुई है. जिसकी जांच कराई जा रही है. मामले में अपात्र व्यक्ति को लाभ दिया गया है. एक साफ पहले मामला संज्ञान में आया है. संबंधित अधिकारियों को मामले की जांच सौंपी गई है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.