ETV Bharat / state

रीवा को मिली 31 नई एम्बुलेंस की सौगात, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना, जिले भर में होगी तैनात - रीवा को मिली 31 नई एम्बुलेंस की सौगात

रीवा को मिली 31 नई एम्बुलेंस की सौगात. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत दिनों 2,053 एंबुलेंस वाहनों को प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया था, जिसमें से रीवा जिले के हिस्से में 31 एम्बुलेंस वाहन आये हैं.

Rewa district hospital got 31 new ambulances Rewa News
रीवा को मिली 31 नई एम्बुलेंस की सौगात
author img

By

Published : May 1, 2022, 7:25 AM IST

रीवा। कुशाभाऊ जिला अस्पताल से शनिवार को जिले को मिली 31 नई एंबुलेंस को पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने हरी झण्डी दिखाकर विभिन्न विकासखण्डों के लिए रवाना किया. जिले में पूर्व से 12 एंबुलेंस संचालित हैं, नई एंबुलेंस को मिलाकर अब जिले में 108 एंबुलेंस की संख्या 43 हो गई है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत दिनों 2,053 एंबुलेंस वाहनों को प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया था. रीवा जिले में 31 नई एम्बुलेंस आने के बाद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ ही तत्काल चिकित्सा भी उपलब्ध हो सकेगी.

रीवा को मिली 31 नई एम्बुलेंस की सौगात: जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली से संचालित जननी एवं 108 एंबुलेंस एप के माध्यम से घर में बुलाई जा सकती हैं. यह उन लोगों के लिए वरदान साबित होंगी जो सड़क दुर्घटना में घायल हो जाते हैं साथ ही ऐसे मरीज जिन्हें जिला या स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर रेफर किया जाता है. पूर्व में जो गाड़ियां थीं वे पुरानी हो चुकी थीं, अब यह नई गाड़िया मरीजों के लिए वरदान साबित होंगी.

कुछ एम्बुलेंस में लगे हैं आधुनिक चिकित्सा प्रणाली के उपकरण: रीवा जिले के लिए भेजी गई 31 नई एम्बुलेंस में से कुछ एम्बुलेंस में आधुनिक चिकित्सा प्रणाली के उपकरण लगाए गए हैं, जिनमें तत्काल मरीज को मदद मिल सकेगी. पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए साधुवाद दिया है और रीवा को मिली इस नई एम्बुलेंस की सौगात के लिए सभी को बधाई दी है.

अत्याधुनिक लॉन्ड्री के लिए विधायक निधी से 24 लाख देने का वादा : रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने जिला अस्पताल परिसर में नव निर्मित सुलभ काम्पलेक्स का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में उन्होंने अत्याधुनिक लान्ड्री सिस्टम मशीन के लिए 24 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा भी की. इस अवसर पर एसडीएम अनुराग तिवारी, सीएमएचओ एनएन मिश्रा सहित चिकित्सक व स्थानीयजन उपस्थित रहे. (Rewa district hospital got 31 new ambulances)(Rewa News)

रीवा। कुशाभाऊ जिला अस्पताल से शनिवार को जिले को मिली 31 नई एंबुलेंस को पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने हरी झण्डी दिखाकर विभिन्न विकासखण्डों के लिए रवाना किया. जिले में पूर्व से 12 एंबुलेंस संचालित हैं, नई एंबुलेंस को मिलाकर अब जिले में 108 एंबुलेंस की संख्या 43 हो गई है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत दिनों 2,053 एंबुलेंस वाहनों को प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया था. रीवा जिले में 31 नई एम्बुलेंस आने के बाद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ ही तत्काल चिकित्सा भी उपलब्ध हो सकेगी.

रीवा को मिली 31 नई एम्बुलेंस की सौगात: जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली से संचालित जननी एवं 108 एंबुलेंस एप के माध्यम से घर में बुलाई जा सकती हैं. यह उन लोगों के लिए वरदान साबित होंगी जो सड़क दुर्घटना में घायल हो जाते हैं साथ ही ऐसे मरीज जिन्हें जिला या स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर रेफर किया जाता है. पूर्व में जो गाड़ियां थीं वे पुरानी हो चुकी थीं, अब यह नई गाड़िया मरीजों के लिए वरदान साबित होंगी.

कुछ एम्बुलेंस में लगे हैं आधुनिक चिकित्सा प्रणाली के उपकरण: रीवा जिले के लिए भेजी गई 31 नई एम्बुलेंस में से कुछ एम्बुलेंस में आधुनिक चिकित्सा प्रणाली के उपकरण लगाए गए हैं, जिनमें तत्काल मरीज को मदद मिल सकेगी. पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए साधुवाद दिया है और रीवा को मिली इस नई एम्बुलेंस की सौगात के लिए सभी को बधाई दी है.

अत्याधुनिक लॉन्ड्री के लिए विधायक निधी से 24 लाख देने का वादा : रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने जिला अस्पताल परिसर में नव निर्मित सुलभ काम्पलेक्स का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में उन्होंने अत्याधुनिक लान्ड्री सिस्टम मशीन के लिए 24 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा भी की. इस अवसर पर एसडीएम अनुराग तिवारी, सीएमएचओ एनएन मिश्रा सहित चिकित्सक व स्थानीयजन उपस्थित रहे. (Rewa district hospital got 31 new ambulances)(Rewa News)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.